LPG Price Hike: महंगाई का फिर बड़ा झटका, आज से सरकार ने महंगा कर दिया LPG सिलेंडर

LPG Price Hike

LPG Price Hike: केंद्र सरकार के बजट के बाद एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें 1 अगस्त को जारी की गई हैं। कंपनियों ने 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। यहां जानें नए रेट

LPG Price Hike: गुरुवार यानी आज से अगस्त महीने की शुरुआत हो चुकी है, इसी महीने रक्षाबंधन, जन्माष्टमी जैसे कई त्योहार भी है। ऐसे में 1 अगस्त 2024 को एलपीजी गैस सिलेंडर पर महंगाई (LPG Price Hike) का झटका लगा है। LPG Cylinder की कीमतों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बढ़ोतरी की है। 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 8.50 रुपये तक महंगा हो गया है, जबकि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया हैं।

दिल्ली से मुंबई तक इतने बढ़े दाम
IOCLकी वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली से लेकर मुंबई तक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतें 1 अगस्त 2024 को सुबह 6 बजे से लागू कर दी गई हैं। नए बदलाव के बाद अब राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर (Delhi LPG Cylinder Price) 1,646 रुपये से बढ़कर 1,652.50 रुपये का हो गया है। यहां पर प्रति सिलेंडर 6.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, कोलकाता में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 8.50 रुपये का इजाफा किया गया है। अब यहां सिलेंडर 1764.5 रुपये में मिलेगा। मुंबई में इस सिलेंडर की कीमत आज से 7 रुपये बढ़कर 1605 रुपये हो गई है, जो अब तक 1598 रुपये थी। इसके अलावा चेन्नई में भी एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े हैं, यहां पर 1809.50 रुपये का मिलने वाला कॉर्मशियल सिलेंडर अब 1817 रुपये का हो गया है।

घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं
एक ओर जहां 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, तो वहीं दूसरी ओर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लंबे समय से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG Domestic Cylinder Price) में कोई बदलाव नहीं किया है। केंद्र सरकार ने महिला दिवस(Women Day) पर 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर पर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी थी। इसके बाद Domestic LPG Cylinder के दाम 100 रुपये तक कम हो गए थे। दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये पर बरकरार है।

जुलाई में हुई थी कीमतों में कटौती
इससे पहले जुलाई महीने की पहली तारीख को भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG Price में कटौती करके आम नागरिकों को तोहफा दिया था। कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की थी और राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम 30 रुपये तक कम हो गए थे। तब ताजा बदलाव के बाद Delhi में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1676 रुपये से घटकर 1646 रुपये, कोलकाता में ये 1787 की जगह 1756 रुपये, चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर 1840.50 रुपये की जगह 1809.50 रुपये और मुंबई में इसका दाम 1629 रुपये से घटकर 1598 रुपये पर आ गया था।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews