Bihar News: नर्सरी का बच्चा बैग में पिस्तौल लेकर स्कूल पहुंचा, तीसरी कक्षा के छात्र पर चलाई गोली

Bihar News:

Bihar News:बिहार के सुपौल जिले में बुधवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। जिसमें नर्सरी में पढ़ने वाला 5 साल का बच्चा बैग में पिस्तौल लेकर स्कूल पहुंचा और तीसरी क्लास में पढ़ने वाले छात्र पर गोली चला दी।

Bihar News रायपुर। बिहार स्थित सुपाैल जिले एक हैरान कर कर देने वाली घटना बुधवार को सामने आई। जिसमें नर्सरी में पढ़ने वाला 5 वर्षीय बच्चा, बैग में पिस्तौल लेकर स्कूल पहुंचा और तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र पर गोली चला दी। जिससे छात्र घायल हो गया है उसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

घटना की ख़बर जैसे ही स्कूल प्रबंधन को लगी तो वह सकते में आ गया। तत्काल आनन-फानन में घायल छात्र (10 वर्षीय) को अस्पताल ले जाया गया। गोली उसके बांह पर लगी है। घटना बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने बताया है कि लालपट्टी इलाके में एक निजी स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाले महज 5 वर्षीय बच्चे ने पिस्तौल बैग में छिपा रखा था। यानी घर से पिस्तौल लेकर चला था। स्कूल में पिस्तौल की मैग्जीन भी बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि गोली चलाने के बाद बच्चा अपने पिता के साथ मौके से फरार हो गया। पुलिस बाप- बेटे को तलाश रही है।

स्कूल के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य स्कूल प्रबंधकों से कहा है कि वे बच्चों के आने पर पहले बैगों का नियमित जांच अच्छी तरह करें। बच्चे के पिता इसी स्कूल में पहले गार्ड थे। पुलिस अधीक्षक शैशव यादव का कहना है कि हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहें हैं कि बच्चे के हाथ पिस्तौल कहां सेआई। उसे स्कूल तक कैसे लेकर आया।

बच्चे का पिता घटना के तुरंत बाद उसे ले भागा। क्या पिता को पता था कि बच्चा ऐसा दुःसाहस करने जा रहा है। पिता आखिरकार मौके पर कैसे पहुंचा। क्या बच्चे के पास मोबाइल भी था। घटना बाद स्कूल के विद्यार्थियों के अभिभावक बड़ी संख्या में स्कूल पहुंच गए। उन्होंने सड़क जाम कर दिया। कार्रवाई की मांग करने लगे। कुछ आक्रोशित अभिभावकों,लोगों ने प्राचार्य कक्ष, स्कूल दफ्तर में कक्षाओं में तोड़फोड़ की। उधर घायल बच्चे का इलाज जारी है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews