Chhattisgarh News: राज्य के स्टील उद्योगों को मिल रही 713 करोड़ की छूट- विघुत आयोग
![Chhattisgarh News:](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-31-at-12.37.06-PM-1024x576.jpeg)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ राज्य विघुत नियामक आयोग ने दावा किया है कि राज्य के स्टील उद्योगों को 713 करोड़ रुपए की छूट बिजली खपत में मिल रही है।
Chhattisgarh News रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विघुत नियामक आयोग ने दावा किया है कि राज्य के स्टील उद्योगों को 713 करोड़ रुपए की छूट बिजली खपत में मिल रही है। इतना ही नहीं मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना से कम दर पर आयोग स्टील उद्योग को बिजली बेच रहा है।
नियामक आयोग ने बताया हैकि प्रत्येक वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए घोषित पुनरीक्षित विघुत दरों में खपत के आधार पर ऊर्जा प्रभार में की गई वृद्धि के बावजूद टैरिफ छूट के जरिए 713 करोड रुपए की छूट उच्च दाब स्टील उद्योगों को दी जा रही है। पूर्व में लोड फैक्टर पर मिलने वाली छूट को अज्ञात कारणों से बढ़ाया गया था।
इस परिस्थिति में छत्तीसगढ़ में उच्च दाब स्टील उद्योगों को विकसित सामाजिक,आर्थिक भौगोलिक अधो संरचना वाले ताप विद्युत उत्पादक अन्य राज्यों की तुलना में काफी रियायती दरों पर ही विघुत आपूर्ति की जा रही है। नियामक ने इस छूट को 25% से घटकर 10% कर दिया है,जो सन 21- 22 में 8% थी। वर्तमान छूट 2 प्रतिशत अधिक रखी गई है। कंपनी की अधिकृत सूत्रों के अनुसार नियामक आयोग द्वारा सन 24-25 के लिए घोषित नई दरों में उद्योगों के प्रति यूनिट ऊर्जा प्रभार में मात्र 25 पैसे (4.10 प्रतिशत) की वृद्धि की गई है। चालू वित्त वर्ष में राज्य में प्रति यूनिट 6 रुपए 35 पैसे स्टील उद्योगों से लिया जा रहा है।