Train Cancelled: झारखंड,जमशेदपुर रेल हादसे के कारण ये ट्रेनें हुईं रद्द, छत्तीसगढ़ में कई के बदले गए रूट
![Train Cancelled:](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-31-at-11.30.20-AM-1024x576.jpeg)
Train Cancelled: झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार को ट्रेन हादसा हो गया. इस हादसे का असर छत्तीसगढ़ आने वाली ट्रेनों पर भी दिखा। हादसे के बाद बिलासपुर जोन से चलने वाली 2 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
Train Cancelled रायपुर। झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार को ट्रेन हादसा हो गया. इस हादसे का असर छत्तीसगढ़ आने वाली ट्रेनों पर भी दिखा। हादसे के बाद बिलासपुर जोन से चलने वाली 2 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 7 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। वहीं, हावड़ा से रायपुर आने वाले चार से ज्यादा ट्रेनें लेट चल रही हैं। जिस कारण से यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो इस बात का ध्यान रखते हुए रेलवे ने उन ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है जो देरी से चल रही हैं
टाटा इतवारी एक्सप्रेस रद्द
रेलवे जोन के सीपीआरओ समीरकांत माथुर ने बताया कि टाटा-इतवारी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा राउरकेला से हटिया होते हुए टाटा तक रूट डायवर्ट कर दिया गया है. गीतांजलि और अहमदाबाद एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।
देरी से चल रही हैं यह गाड़ियां
18030 शालीमार – लोकमान्य तिलक टर्मिनस 30-07-24 को शुरू
18109 टाटानगर – इतवारी 30-07-24 को शुरू (टाटानगर – बिलासपुर के बीच रद्द)
डायवर्सन
ट्रेनें (हावड़ा से)
12262 हावड़ा – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 30-07-24 को शुरू खड़गपुर – भद्रक – खुर्दा रोड – अंगुल – झारसुगुड़ा रोड – आईबी.
12130 हावड़ा – पुणे एक्सप्रेस 29-07-24 को सीनी – केंदुझारगढ़ – पुरुलिया – हटिया – नीमडीह – राउरकेला के रास्ते शुरू होगी।
12834 हावड़ा – अहमदाबाद 29-07-24 को चांडिल – पुरुलिया – हटिया – राउरकेला के रास्ते शुरू होगी।
18477 पुरी – योग नगरी ऋषिकेश 29-07-24 को टाटानगर – चांडिल – बोकारो स्टील सिटी – गोमो – गया – दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन – चुनार – मुगलसराय – वाराणसी के रास्ते शुरू होगी।
13288 आरा-दुर्ग 29-07-24 को आसनसोल-झाझा-बोकारो स्टील सिटी-कोडरमा-मुरी-नीमडीह-राउरकेला के रास्ते शुरू होगी।
12860 हावड़ा – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 30-07-24 को टाटानगर – चांडिल – पुरुलिया – कोडरमा – नीमडीह – राउरकेला के रास्ते शुरू होगी।
12810 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 30-07-24 को खड़गपुर-मिदनापुर-आद्रा-बोकारो स्टील सिटी-कोडरमा-नीमडीह-राउरकेला से शुरू होगी।