Sun. Jul 6th, 2025

दिल्ली के IAS कोचिंग सेंटर में 3 की मौत, बेसमेंट की लाइब्रेरी में पानी भरने से फंसे थे 35 छात्र

Coaching Centre Basement Flooded: दिल्ली फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें शनिवार शाम 7.19 बजे कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में छात्रों के फंसे होने की कॉल मिली थी। जिसके बाद दमकल की 5 टीमें मौके पर भेजी गईं।

Coaching Centre Basement Flooded: देश की राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक आईएएस कोचिंग सेंटर में शनिवार शाम को बड़ा हादसा हुआ। यहां सेंटर के बेसमेंट में अचानक 12 फीट तक पानी भर गया, जिससे कई छात्र-छात्राएं अंदर फंस गए। ज्यादातर ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन 2 छात्राएं और एक छात्र पानी में डूब गए। एनडीआरएफ ने देर रात सर्च ऑपरेशन के दौरान तीनों के शव बरामद किए। घटना के बाद सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहे सैकड़ों स्टूडेंट्स ने सड़क पर प्रदर्शन और जमकर नारेबाजी की।

दिल्ली पुलिस के डीसीपी हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि बेसमेंट में छात्रों की मौत के मामले में राजेंद्र नगर थाने में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। 2 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इनमें कोचिंग सेंटर का मालिक और को-ऑर्डिनेटर शामिल है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

मृतकों में दो छात्राएं, केरल का एक छात्र शामिल
जानकारी के मुताबिक, मृतकों के नाम श्रेया यादव (यूपी), तानिया सोनी (तेलंगाना) और नेविन डालविन (केरल) हैं। तीनों यूपीएससी प्री-एग्जाम पास करने के बाद मेन्स परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली आए थे। हादसे के बाद कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्रों ने सेंटर और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। देर रात तक स्टूडेंट्स ने सड़क पर प्रदर्शन और नारेबाजी की। हादसे को लेकर भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर आरोप मढ़ा है।

कोचिंग सेंटर ने बेसमेंट में बनाई थी लाइब्रेरी
स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया है कि कोचिंग सेंटर ने बेसमेंट में लाइब्रेरी बनाई थी, जिसमें यूपीएससी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट स्टडी करते थे। यहां पहले भी बारिश में पानी भरता रहता है, लेकिन लाइब्रेरी को शिफ्ट नहीं किया गया। जिस वक्त बेसमेंट में पानी भरा लाइब्रेरी में 30 से 35 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे थे। इसमें एक ही गेट था, जो कि बायोमैट्रिक था और इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई बंद होने छात्र यहां 4 घंटे से ज्यादा वक्त तक फंसे रहे।

About The Author