Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सीएम और पूर्व व वर्तमान विधायकों की वेतन सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी

Chhattisgarh News: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को विधानसभा परिसर में पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष को दी जा रही सुविधाओं में वृद्धि के संबंध में पूर्व एवं वर्तमान विधायकों की उच्च स्तरीय समिति की बैठक हुई।
Chhattisgarh News रायपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को विधानसभा परिसर में पूर्व एवं वर्तमान विधायकों के साथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष को मिल रही सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर उच्च स्तरीय समिति की बैठक हुई।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा सत्र के पांचवे दिन एक विधेयक पारित किया गया, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों के वेतन भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन विधानसभा में सभी माननीयों के वेतन बढ़ाने वाले विधेयक को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। नए विधेयक के तहत सभी के वेतन और भत्ते में लगभग 60 हजार से 70 हजार रुपए प्रति माह इजाफा किया गया है।
बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,नेता प्रतिपक्ष डा.चरण दास महंत, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप,वित्त मंत्री ओपी चौधरी, पूर्व सीएम भूपेश बघेल,वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर,मुख्य सचिव अभिताभ जैन, विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा के अलावा बैठक में छत्तीसगढ़ शासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
बताया गया है कि गत दिनों पूर्व विधायकों ने अपनी सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा था। इसके अलावा पूर्व नेता प्रतिपक्ष और पूर्व विधायक अध्यक्ष की सुविधाओं में भी वृद्धि की जरूरत महसूस की जा रही है। इस संबंध में बैठक में विस्तृत चर्चा हुई और अनुशंसा कर राज्य शासन को अवगत कराया गया। आगामी सत्रों में इस पर निर्णय लिए जाने की संभावना भी जताई गई।