Agniveer Reservation: छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय ने की घोषणा,सरकारी नौकरियों में अग्निवीरों को आरक्षण और आयु सीमा में छूट

Agniveer Reservation: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस पर बड़ी घोषणा की है, जिसमें अग्निवीरों को आरक्षण और आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
Agniveer Reservation रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कारगिल विजय दिवस पर शुक्रवार को एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य के अग्निवीर जब भारतीय सेवा में अपनी सेवा के बाद वापस आएंगे तो राज्य सरकार इन नौजवानों को पुलिस सेवा में आरक्षक, वन सेवा में वनरक्षक, जेल प्रहरी जैसे पदों पर प्राथमिकता के साथ समायोजन की सुविधा देगी।
सीएम साय ने आगे कहा है कि एक निश्चित आरक्षण की सुविधा देने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश छत्तीसगढ़ सरकार जल्द ही करने जा रही है. गौरतलब हो कि मानसून सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों में अग्नि वीरों के लिए नौकरियों में व्यवस्था करने की बात कही थी। उधर हरियाणा सरकार ने पुलिस भर्ती व माइनिंग गार्ड की नौकरी में 10% आरक्षण अग्नि वीरो हेतु घोषित किया है,तो वही बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ व एसएसबी में भी अग्नि वीरों के लिए 10% आरक्षण के साथ उम्र सीमा में छूट का निर्णय लिया गया है।
कारगिल विजय दिवस पर पीएम मोदी ने राज्यों से अपील की थी कि वे अपने यहां पुलिस व सशस्त्र बलों की भर्ती में अग्निवीरों को आरक्षण दें। ततसंबंध में ओडिशा,मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अग्निवीरों को आरक्षण देने की घोषणा कर दी है। हालांकि, गैर भाजपाई राज्य सरकारों ने ततसंदर्भ में कुछ निर्णय नही लिया है।