Thu. Jul 3rd, 2025

BJP President: भाजपा में कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति जल्द होगी

BJP President:

BJP President: भाजपा की इसी माह संघ के साथ केरल में बैठक हो रही है। माना जा रहा है कि 31 जुलाई से प्रस्तावित बैठक के पूर्व ही पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी।

BJP President रायपुर। भाजपा की इसी माह संघ के साथ केरल में बैठक हो रही है। माना जा रहा है कि 31 जुलाई से प्रस्तावित बैठक के पूर्व ही पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी।

संघ-भाजपा समन्वय बैठक केरल में 31 जुलाई से होने जा रही है। जिसमें हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा हो सकती है। चूंकि दिसंबर में पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव होना है। लिहाजा,पार्टी के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह संगठन महासचिव बीएल संतोष के साथ मैराथन बैठक की। जिसमें शायद कार्यकारी अध्यक्ष को लेकर चर्चा हुई है ऐसा माना जा रहा है कि इस माह के अंत के पूर्व पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी।

कहा जा रहा है कि शीर्ष नेतृत्व की योजना तीन राज्यों में चुनाव बाद संगठन के साथ सरकार में फेरबदल करने की है। चर्चा है कि तीनों राज्यों के चुनाव नतीजे आने के बाद मोदी-3 कार्यकाल के मंत्रिमंडल में पहला विस्तार संभव है। उधर कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति इसलिए भी हो रही है क्योंकि जेपी नड्डा के केंद्रीय मंत्री बनने के साथ राज्यसभा में नेता सदन की जिम्मेदारी होने से व्यस्तता बढ़ गई है। कामकाज में बाधा न हो इसलिए कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा रहा है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author