CG Coal Scam: देवेंद्र यादव की अग्रिम जमानत याचिका हाईकोर्ट से खारिज, 4 के खिलाफ जमानती वारंट जारी
CG Coal Scam: भिलाई विधायक देवेंद्र यादव समेत चार आरोपियों के खिलाफ कोयला घोटाले में विशेष न्यायाधीश ने जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया है,जबकि अन्य आरोपियों को उपस्थित होने के लिए संमन जारी किया है।
CG Coal Scam रायपुर। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव समेत चार आरोपियों के खिलाफ कोयला घोटाले में विशेष न्यायाधीश ने जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया है,जबकि अन्य आरोपियों को उपस्थित होने के लिए संमन जारी किया है।उनके खिलाफ जारी जमानती वारंट को लेकर शनिवार को विशेष न्यायालय में बहस हुई। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद न्यायाधीश ने देवेंद्र यादव की ओर से राहत देने पेश किए गए आवेदन को खारिज करने के साथ ही दूसरा वारंट जारी करने के निर्देश दिए।
ED के विशेष न्यायालय में मामले की अगली सुनवाई 24 अगस्त को होगी। प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा कोयला घोटाले में दर्ज प्रकरण की बुधवार को सुनाई हुई। विशेष न्यायालय ने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक चंद्रदेव राय,रामप्रताप सिंह और विनोद तिवारी को 500-500 रुपए का जमानती वारंटजारी किया गया है।इसके साथ ही रजनीकांत तिवारी, मनीष उपाध्याय, नारायण साहू, पियूष साहू, नवनीत तिवारी और अन्य को उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
गौरतलब हो कि ED ने इस मामले को लेकर आईएएस समीर विशनोई, रानू साहू, राज्य प्रशासनिक सेवा से निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया कारोबारी सूर्यकांत तिवारी एवं अन्य को आरोपी बनाया है।