Chhattisgarh News: लगातार बारिश से शिवनाथ नदी में बाढ़, हजारों एकड़ फसल पानी में डूबी

Chhattisgarh News: दुर्ग स्थित प्रसिद्ध शिवनाथ नदी में बाढ़ की वजह से नदी तट के दर्जनों गांवों में हजारों एकड़ की सब्जियों एवं धान की फसल पानी में डूब गई। जिससे फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है।
Chhattisgarh News रायपुर।दुर्ग स्थित प्रसिद्ध शिवनाथ नदी में बाढ़ की वजह से नदी तट के दर्जनों गांवों में हजारों एकड़ की सब्जियों एवं धान की फसल पानी में डूब गई। जिससे फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है। नदी किनारे बसे चार गांव टापू में तब्दील हो गए हैंl राजनादगांव के मोगरा बैराज और बालोद के खरखरा जलाशय से भी शिवनाथ का पानी आ रहा है l बाढ़ की वजह से हजारों एकड़ में धान की फसल पानी में डूब गई हैl जल स्तर बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी हैl
जिले में 3 दिन से हो रही बारिश के चलते शिवनाथ नदी पर स्थित महमरा एनीकट के सवा दस फीट ऊपर तक बाढ़ का पानी चढ़ गया है। नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने नदी तट के रहवासियों से सतर्क रहने की अपील की है। शिवनाथ नदी की कैचमेंट एरिया में विगत 3 दिनों से लगातार वर्षा होने से तांदुला नदी, खरखरा नदी, शिवनाथ नदी के अन्य सहायक नालों में जल स्तर बढ़ रहा है। नतीजन महमरा एनीकट के ऊपर जल स्तर सवा दस फीट पार कर गया है।
जिला प्रशासन ने तट से लगे ग्रामों के वासियों से सतर्क रहने कहा है। अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र झोला,भोथली,रूद्रा,खाड़ा,चांगोरी,थनौद, पीसेगांव महमरा,पुलगांव,कोसमी,मोहलई,नगपुरा, मालूद बलौदी, पीपरछेड़ी,झेंझरी,हटगांव, गनियारी,सहगांव पर विशेष नजर रखने तैनात किया गया है। इन तमाम इलाकों में पुल-पुलिया, रपटा पर जलस्तर दो से तीन फीट ऊपर चल रहा है।
उपरोक्त स्थिति के चलते आवागमन अवरुद्द है। लोगों को आने-जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेना पड़ रहा है। शिवनाथ नदी के सभी एनीकट के रपटों पर आवागमन बंद है। राजनांदगांव जिले में मोंगरा बैराज से ज्यादा पानी छोड़ने की संभावना है इससे बाढ़ का पानी नदी तट स्थित बस्तियों में घुसेगा। नतीजन ग्रामीणों के घर चपेट में आयेंगे। उधर भोथली गांव में दर्जन भर परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।