Thu. Jul 3rd, 2025

कांग्रेस के विधानसभा घेराव प्रदर्शन को देखते हुए,ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट चार्ट

Raipur News:

Raipur News: कांग्रेस ने पार्टी द्वारा प्रदेश में बदहाल कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए आज 24 जुलाई बुधवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा घेराव करने की चेतावनी दी है। इसके पूर्व पार्टी मंडी गेट के पास मुख्य मार्ग पर सभा आयोजित करेगी।

Raipur News रायपुर। कांग्रेस ने पार्टी द्वारा प्रदेश में बदहाल कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए आज 24 जुलाई बुधवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा घेराव करने की चेतावनी दी है। इसके पूर्व पार्टी मंडी गेट के पास मुख्य मार्ग पर सभा आयोजित करेगी। जिसे देखते हुए एहतियातन संबंधित मार्ग बंद रहेगा। प्रभावितों के लिए वैकल्पिक मार्ग पुलिस प्रशासन ने तय कर दिया है। लोग वैकल्पिक मार्ग से होकर गंतव्य के लिए आ-जा सकेंगे।

कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए पंडरी की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग आज 24 जुलाई बुधवार सुबह 10:00 बजे बंद कर दिया जाएगा। मार्ग बंद होने से इस मार्ग की ओर आवागमन करने वाले नागरिकों के लिए निम्नानुसार वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया है। –

पहला- बलोदा बाजार की ओर से शहर आने-जाने वाले डीपीएस स्कूल के पास, नहर मार्ग से बाराडेरा- रिंग रोड नंबर 3, राजू ढाबा नेशनल हाईवे तेलीबांधा थाना होकर रायपुर की ओर आवागमन कर सकेंगे।

दूसरा -आमासिवनी व सड्डू की ओर से शहर आने-जाने वाले वीआईपी टर्निग, अशोका रतन के सामने, श्री राम मंदिर ओवरब्रिज शंकर नगर चौक होकर आवागमन कर सकेंगे।

तीसरा– मोवा व दलदलसिवनी की ओर से शहर की ओर आने-जाने वाले मोवा ओवरब्रिज, अवंतिबाई चौक, क्रिस्टल आर्किड रोड, शंकर नगर चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।

चौथा – पंडरी,देवेंद्रनगर की ओर से मोवा या दलदलसिवनी आने- जाने वाले देवेंद्र नगर मंडी चौक,कापा रेलवे क्रॉसिंग, ओवरब्रिज सर्विस रोड होकर आवागमन कर सकते हैं। डायवर्सन करने वाले स्थान पंडरी कपड़ा मार्केट तिराहा से मंडी गेट की ओर सड़क बाधित रहेगी। अवंतिबाई चौक से मंडी गेट,पंडरी मंडीगेट चौक से मेन रोड पंडरी की ओर जाने वाला मार्ग पूर्णतः बंद रहेगा।

(लेखक डा. विजय)

About The Author