Tue. Jul 22nd, 2025

Adventure Sports Academy in Bastar: प्रदेश का पहली एडवेंचर स्पोर्ट्स एकेडमी बस्तर में जल्द खुलेगी, 7 करोड़ से ज्यादा की आएगी लागत

Adventure Sports Academy in Bastar:

Adventure Sports Academy in Bastar: बस्तर में राज्य सरकार जल्द ही प्रदेश का पहला एडवेंचर स्पोर्ट्स एकेडमी स्थापित करने जा रही है। यहां की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए इस वास्ते प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मेंदरीघूमर को चुना गया है।

Adventure Sports Academy in Bastar रायपुर। बस्तर में राज्य सरकार जल्द ही प्रदेश का पहला एडवेंचर स्पोर्ट्स एकेडमी स्थापित करने जा रही है। यहां की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए इस वास्ते प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मेंदरीघूमर को चुना गया है। बस्तर की पहचान अब बदलने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य सरकार यहां राज्य का पहला एडवेंचर स्पोर्ट्स एकेडमी स्थापित करने जा रही है। बस्तर की नैसर्गिग खूबसूरती का आनंद लेना किसी एडवेंचर से कम नहीं है। यही वजह है कि सरकार अब यहां की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए एडवेंचर स्पोर्ट्स एकेडमी खोलने वाली है।

7 करोड़ रुपए की लागत की स्वीकृति मिली है

एडवेंचर स्पोर्ट्स एकेडमी के लिए शासन स्तर पर मंजूरी मिल गई है। पहला चरण के लिए 4 करोड़ की राशि भी जल्द मिलने के आसार हैं। योजना की कुल लागत 7 करोड़ आंकी जा रही है। इसका संचालन जिलाधीश की अध्यक्षता में एक समिति एवं उप समिति करेगी। जो फर्म एंड सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत पंजीकृत संस्था होगी।

स्थानीय लोगों के लिए खुलेंगे रोजगार के अवसर

बताया जा रहा है कि एकेडमी वास्ते 6 स्थानों को चिन्हाकित किया गया था। पर मानकों में मेंदरीघूमर के सुगम और बेहतर पाया गया। पहले चरण अंतर्गत 1 करोड़ की लागत से प्रशासनिक भवन बनाया जाएगा। डेढ़ करोड़ की लागत से छात्रावास, डोरमेटरी, डाइनिंग हॉल, किचन बनेगा। जबकि स्टाफ क्वार्टर हेतु एक करोड़ रखा गया है। अकादमी में प्रशिक्षण लेने के बाद विशेषज्ञ प्रशिक्षक निकलेंगे। जो दर्जनों एडवेंचर वाली जगहो पर आमजनों को सुरक्षित तरीके से भ्रमण (पर्यटन) करायेंगे। नए पर्यटन स्थलों की खोज होगी। हर्ट्स, होम स्टे,टेंट, पहाड़ों के ऊपर कैंपिंग जैसे सुविधा मिलेगी।इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। जिलाधीश विजय दयाराम का कहना है कि पर्यटन के दृष्टिकोण से अकादमी आगे चलकर मील का पत्थर साबित होगी।

(लेखक डा. विजय )

About The Author