Fri. Jan 2nd, 2026

Haryana Crime News: जमीन विवाद के चलते पूर्व सैनिक ने की 5 लोगों की हत्या

Haryana Crime News:

Haryana Crime News: पुलिस के अनुसार, हरियाणा के अंबाला जिला अंतर्गत नारायणगढ़ में एक पूर्व सैनिक ने अपनी मां, भाई, भाभी समेत भतीजा, भतीजी की बेरहमी से हत्या कर दी।

Haryana Crime News रायपुर। पुलिस के अनुसार, हरियाणा के अंबाला जिला अंतर्गत नारायणगढ़ में एक पूर्व सैनिक ने अपनी मां, भाई, भाभी समेत भतीजा, भतीजी की बेरहमी से हत्या कर दी।

सोए हुए लोगों पर कुल्हाड़ी से किया वार

स्थानीय पुलिस ने बताया है कि पूर्व सैनिक (सेवानिवृत्त) भूषण कुमार ने परिवार के 5 सदस्यों की हत्या तब की जब रात में सभी सो रहे थे। नारायणगढ़ के पास रातूर गांव में यह घटना हुई। भूषण कुमार ने परिवार के 5 सदस्यों की कुल्हाड़ी मार कर बेरहमी से हत्या की। उसने पिता ओमप्रकाश पर भी हमला किया, जो घायल हुए हैं उनका इलाज नारायणगढ़ अस्पताल में चल रहा है।

पिता को अस्पताल में कराया गया है भर्ती

भूषण ने हत्या बाद शवों को जलाने का भी प्रयास किया। पुलिस के प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दो भाइयों के मध्य जमीन विवाद के चलते घटना घटी। मृतकों में माता सरूपी देवी (65), भाई हरीश (35) भाभी सोनिया (32), पांच वर्षीय भतीजी याशिका एवं छह माह का भतीजा मयंक शामिल है। आरोपी के पिता ओम प्रकाश को हमले में चोट आई है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर अंबाला के एसपी सुरेंद्र सिंह घटनास्थल पर देर रात ही पहुंच गए थे।

पुलिस आरोपी युवक की तलाश में छापेमारी कर रही है

घटना की जानकारी देते पुलिस ने बताया कि आरोपी उस घर में ही रहता था या फिर परिवार से मिलने आया था, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। उधर, पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम लगाई हुई है। पुलिस भूषण की तलाश के लिए कई जगह छापेमारी कर रही है और मामले की आगे की जांच जारी है।

(लेखक डा. विजय )

About The Author

Happy New Year 2026!