International Maths Olympiad :अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में भारत के प्रतिभाशाली छात्रों ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

International Maths Olympiad :इंग्लैंड के बाथ में 65वें अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड(IMO) में भारत ने चार स्वर्ण, और एक रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया। स्पर्धा में भारत ने चौथी रैंक हासिल की।
International Maths Olympiad रायपुर। इंग्लैंड के बाथ में 65वें अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड(IMO) में भारत ने चार स्वर्ण, और एक रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया। स्पर्धा में भारत ने चौथी रैंक हासिल की। भारत ने ग्लोबल लेवल पर एक और बड़ी अचीवमेंट अपने नाम की है। दरअसल, इंडियन टीम ने इस साल इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड में अपना अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस दी और 4 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीतकर यह ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। इसी के साथ इस इंटरनेशनल कॉम्पाटिशन में भारत ने चौथा स्थान हासिल किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों को बधाई दी
भारत में इससे पहले सन 1998 और 2001 में सातवें रैंक हासिल की थी। आपको बता दें कि साल 1989 के बाद यह इंडिया का बेहतरीन प्रदर्शन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड (IMO) में भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर खुशी जाहिर की है और इस जीत पर टीम के प्रतिभाशाली छात्रों को बधाई दी है।
स्पर्धा में 108 देशों के 609 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था
प्रतियोगिता में अमेरिका ने पहला ,चीन ने दूसरा और दक्षिण कोरिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्पर्धा में 108 देशों के 609 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इंग्लैंड में भारत का परचम (झंडा) फहराने वाली भारतीय टीम में निम्नाकिंत युवा गणितज्ञ शामिल है। आदित्य मुंगड़ी (ग्रेड 11), आनंद भादुड़ी (ग्रेड 12), कनव तलवार (ग्रेड10) रुशेल माथुर (ग्रेड 12) ने गोल्ड मेडल जीता। अर्जुन गुप्ता (ग्रेड12) ने सिल्वर जीता। जबकि सिद्धार्थ चोपड़ा (ग्रेड 12) भी सम्मानजनक स्थान पाया। टीम का नेतृत्व गणितज्ञ कृष्णन शिव सुब्रमण्यम ने किया।