ITR Filing Last Date 2024: आयकर बार सोसिएशन ने ITR फाइल करने की नियत तिथि बढ़ाने की मांग की, सीबीडीटी को ज्ञापन दिया

ITR Filing Last Date 2024: रायपुर इनकम टैक्स बार एसोसिएशन रायपुर में एसेसमेंट ईयर 2024-25 से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तिथि बढ़ाने की मांग की है।
ITR Filing Last Date 2024 रायपुर। रायपुर इनकम टैक्स बार एसोसिएशन रायपुर में एसेसमेंट ईयर 2024-25 से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तिथि बढ़ाने की मांग की है। इनकम टैक्स पोर्टल और AIS/TIS अपडेट में गड़बड़ी का मुद्दा उठाते हुए एशोसिएशन रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख को 31 जुलाई से 31 अगस्त तक बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। वित्त वर्ष 24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेट 31 जुलाई, 2024 है।
एसोसिएशन ने कहा है कि टैक्स पेयर्स को पोर्टल पर अहम दस्तावेज को एक्सेस या डाउनलोड करने में भी दिक्कत आ रही है। कई मामलों में इनकम टैक्स पोर्टल पर पहले से उपलब्ध डेटा और फार्म ए एस या एआईएस में उपलब्ध जानकारी के बीच अंतर दिखाई दे रहा है। कई स्टेक होल्डर्स रिटर्न दाखिल करने के बाद आइटीआर का एक्नॉलेजमेंट भी डाउनलोड नही कर पा रहे हैं। इसके साथ ही पोर्टल को एक्सेस करने में भी आ रही समस्या, रिस्पांस सबमिट की कठिनाइयों कर भुगतान के लिए चालान बनाने में आ रही समस्याओं समेट ओटीपी जनरेटर करने में भी दिक्कतें आ रही है।
लिहाजा, आईटीआर फाइल करने की नियत तिथि बढ़ाने की मांग की गई है। ततसंदर्भ में संगठन ने केंद्रीय प्रत्यक्ष बोर्ड नई दिल्ली, प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त’रायपुर को ज्ञापन सौंपा है। संगठन अध्यक्ष सिद्धार्थ पारख ने बताया है कि ज्ञापन में आइटीआर फाइलिंग की समस्याओं का उल्लेख कर नियत तिथि बढ़ाने की मांग की गई है।
(लेखक डा. विजय)