Tue. Jul 22nd, 2025

Road Accident in Balod: तेज कार बारिश में अनियंत्रित होकर नाले में पलटी, डॉक्टर की मौत

Road Accident in Balod:

Road Accident in Balod: बालोद जिले की गुरुर,भूलनडबरी मार्गपर एक तेज कार अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई।जिससे कार चालक सरकारी चिकित्सक के मौके पर मौत हो गई।

Road Accident in Balod रायपुर। बालोद जिले की गुरुर,भूलनडबरी मार्गपर एक तेज कार अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई।जिससे कार चालक सरकारी डॉक्टर के मौके पर मौत हो गई। बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र अंतर्गत में एक डॉक्टर अपनी कार सहित नाले में जा गिरा, जहां उसकी डूबने से मौत हो गई। आशंका है कि भारी बारिश के चलते चालक को दिखना कम हो गया होगा, जिस वजह से यह हादसा हुआ।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम भानपुरी निवासी थानेश साहू, ग्रामीण डॉक्टर सहायक के तौर पर दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक में पदस्थ था। वे छुट्टी पर अपनी नई कर सीजी 07 -सीटी-1131से घर (गांव ) लौट रहे थे। कार खुद डॉक्टर साहू चला रहे थे, जो तेज रफ्तार पर थी। इस बीच तेज बारिश भी होने लगी। जब कार गुरुर थाना क्षेत्र के भूलन डबरी गांव के पास पहुंची तभी अनंत्रित होकर समीप के नाले में पलट गई। नाले में पानी का भराव एवं बहाव तेज होने के कारण डॉक्टर साहू कार से बाहर नही निकल पाए। जिससे उनकी मौत हो गई।

काम से लौट रहा था डॉक्टर

मृतक थानेश साहू अपने काम से लौट रहा था। हादसा भूलनडबरी गांव और मंदिर के बीच हुआ है। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि बारिश में कुछ नजर ना आने की वजह से यह हादसा हुआ होगा।पुलिस की टीम ने सूचना मिलते ही रेस्क्यू कर कार को बाहर निकाला। घटना बाद उनके गांव और परिवार में मातम पसर गया।

(लेखक डा. विजय)

About The Author