Parliament Budget: NEET विवाद पर संसद में हंगामा, Rahul Gandhi ने कही ये बात

Budget Session of Parliament : बजट सत्र की शुरुआत हंगामेदार हुई है। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान ही नीट परीक्षा में धांधली का मुद्दा उठाया। राहुल गांधी के साथ ही अखिलेश यादव ने भी अपना पक्ष रखा और सरकार को निशाने पर लिया।

नई दिल्ली (Budget Session of Parliament)। संसद का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वे पेश करेंगी। अगले दिन यानी मंगलवार को देश का आम बजट लोकसभा में पेश किया जाएगा।

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने नीट परीक्षा में कथित धांधली का मुद्दा उठाया। इस पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पेपर लीक के साफ सबूत नहीं है। बिहार के पटना में कुछ धांधली सामने आई है, जिसकी जांच सीबीआई और बिहार पुलिस कर रही है। पिछले 7 साल में कोई पेपर लीक नहीं।

नीट पेपर लीक मुद्दे पर अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने भी अपनी बात रखी। राहुल गांधी ने कहा, ‘पेपर लीक बहुत बड़ा मुद्दा है। एग्जाम सिस्टम में गड़बड़ी है। सरकार इसके प्रति गंभीर नहीं है। शिक्षा मंत्री को तो शायद पता नहीं है कि हम यहां किस बात की चर्चा कर रहे हैं। यह छात्रों के भविष्य का सवाल है।’

अखिलेश यादव ने कहा, ‘यह सरकार पेपर लीक का रिकॉर्ड बनाएगी। कुछ केंद्र ऐसे हैं, जहां 2,000 से अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। जब तक यह मंत्री (शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान) हैं, छात्रों को न्याय नहीं मिलेगा।’

पीएम मोदी ने विपक्ष को दी नसीहत
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन के बाहर मीडिया को संबोधित किया। पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि बजट सत्र सकारात्मक रहेगा और सभी देश के लिए काम करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी ने संसद के पिछले सत्र के दौरान विपक्ष का रुख का जिक्र किया और नसीहत भी दी।

संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने कहा, ‘आज सावन का पहला सोमवार है। इस पवित्र दिवस पर एक महत्वपूर्ण सत्र का प्रारंभ हो रहा है। सावन के पहले सोमवार पर मैं देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।’

‘आज संसद का मॉनसून सत्र भी आरंभ हो रहा है। देश बहुत बारीकी से देख रहा है कि संसद का ये सत्र सकारात्मक हो, सृजनात्मक हो और देशवासियों के सपनों को सिद्ध करने के लिए एक मजबूत नींव रखने वाला हो।’

कल हम जो बजट पेश करेंगे, वह अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है। हमें पांच साल का जो अवसर मिला है, ये बजट ​हमारे उन पांच साल की दिशा तय करेगा। ये बजट 2047 के विकसित भारत के सपने मजबूत देने वाला होगा। – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं देश के सभी दलों के सांसदों से आग्रह पूर्वक कहना चाहता हूं कि गत जनवरी से लेकर हम लोगों के पास जिनता सामर्थ्य था उस सामर्थ्य से जितनी लड़ाई लड़नी थी लड़ ली, जनता को जो बात बतानी थी बता दी। किसी ने राह दिखाने का प्रयास किया तो किसी ने गुमराह करने का प्रयास किया।’

‘अब वो दौर समाप्त हुआ, देश ने अपना निर्णय दे दिया है, अब चुने हुए सभी सांसदों का कर्तव्य है, सभी राजनीतिक दलों की विशेष जिम्मेदारी है कि आने वाले पांच वर्षों के लिए हमें देश के लिए लड़ना है, देश के लिए जूझना है और एक और नेक बनकर जूझना है।’

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews