Stock Market Crime: शेयर बाजार में निवेश पर अच्छे मुनाफे का झांसा देकर 18 लाख ठगे, सीजी पुलिस ने एमपी से 4 ठगों को किया गिरफ्तार

Stock Market Crime: आरोपियों ने पीड़ित को शेयर बाजार में निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने का लालच दिया। पीड़ित आरोपियों के झांसे में आ गया और करीब 18 लाख 56 हजार रुपये दे दिए।
Stock Market Crime रायपुर। शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 18.56 लाख रुपए की ठगी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से स्कूटर, लैपटॉप और मोबाइल समेत 7 लाख रुपए का माल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में सौरभ काबरे निवासी नर्मदापुरम जिला होशंगाबाद, नितेश वर्मा भोपाल, कुलदीप शिलावत भोपाल, उदित शिलावत भोपाल हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ठगों ने शेयर मार्केट में मोटे मुनाफे का दिया लालच
आरोपियों ने पीड़ित को शेयर मार्केट में निवेश कर अधिक मुनाफा दिलाने का लालच दिया। पीड़ित आरोपियों के झांसे में आ गया और उसने करीब 18 लाख 56 हजार रुपए दे दिए। आरोपियों ने फर्जी डीमैट अकाउंट खोलकर 18 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी कर ली।
पीड़ित ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। शिकायत के बाद कोंडागांव पुलिस की टीम आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए गुना, होशंगाबाद, भोपाल एवं आसपास कुछ जगहों पर रहकर लगातार तीन दिनों तक रेकी किया। आरोपियों के संबंध में जानकारी हासिल कर गिरफ्तार किया।
लिस ने आरोपियों के कब्जे से स्कूटी, लैपटॉप, अलग-अलग कंपनियों के आईफोन मोबाइल 21 और अलग-अलग बैंकों के डेबिट कार्ड सहित कुल 7 लाख रुपये का सामान बरामद हुआ। कोंडागांव निवासी पीड़ित ने मामले की पुलिस रिपोर्ट में दर्ज कराई थी शिकायत।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक सौरभ उपाध्याय, उप निरीक्षक गुलाब टण्डन, प्रधान आरक्षक देवार्चन सिदार, आरक्षक छेदीलाल नेताम, आरक्षक प्रभुराम नेताम एवं सायबर सेल कोण्डागांव से प्रधान आरक्षक लुमन भण्डारी, आरक्षक बिजू यादव का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं. इनमें नर्मादापुरम निवासी सौरभ काबरे पिता विजय सिंह काबरे (25 वर्ष), भोपाल निवासी नितेश वर्मा पिता गोविन्द वर्मा (24 वर्ष), कुलदीप शिलावट पिता संतोष शिलावट (27 वर्ष), उदित शिलावट पिता संतोष शिलावट (30 वर्ष) शामिल हैं।