Naxal Encounter: सुकमा में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर …

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के जगरगुंडा एरिया कमिटी के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी की पार्टी सर्चिंग पर रवाना हुई थी। सुरक्षा बल शुक्रवार सुबह जैसे ही तुमार गट्टा, सिंगावराम के जंगल पहाड़ी पहुंचे।

Naxal Encounter: सुकमा। छत्‍तीसगढ़ के सुकमा जिले के नक्‍सल प्रभावित जगरगुंडा इलाके में सुरक्षा बल और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्‍सली मारा गया है। शनिवार सुबह यह एनकाउंटर हुआ है। सुरक्षा बल ने मौके से एक नक्सली का शव, एक भरमार बंदूक, वायरलेस सेट, भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य नक्सली सामग्री बरामद किया है। सुकमा एसपी ने इस घटना की पुष्टि की है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जगरगुंडा एरिया कमिटी के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी की पार्टी सर्चिंग पर रवाना हुई थी। सुरक्षा बल शुक्रवार सुबह जैसे ही तुमार गट्टा, सिंगावराम के जंगल पहाड़ी पहुंचे। वहां घात लगाए नक्‍सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। करीब 20-25 मिनट की फायरिंग में एक नक्‍सली मारा गया।

मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान जवानों को एक नक्सली का शव, पास में एक भरमार बंदूक, वायरलेस सेट, भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य नक्सली सामग्री मिला। ऑपरेशन में मारे गए नक्सली की शिनाख्तगी की कार्रवाई की जा रही है। मुठभेड़ स्थल व आस पास एरिया की सर्चिंग जारी है।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews