Thu. Jul 3rd, 2025

Chhattisgarh News: आकाशीय बिजली गिरने से मोबाइल हुआ ब्लास्ट, 2 किसानों सहित एक नाबालिग की मौत

Chhattisgarh News:

Chhattisgarh News: बालोद जिले में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो ग्रामीण (किसान) और एक नाबालिग की मौत हो गई।

Chhattisgarh News रायपुर। बालोद जिले में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो ग्रामीण (किसान) और एक नाबालिग की मौत हो गई। बालोद जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो किसानों और नाबालिग की मौत हो गई। पहला मामला सेमरकोना गांव का है। किसान सुकलाल (45) बारिश से बचने के लिए पीपल के पेड़ के नीचे बैठा था। तभी आकाशीय बिजली गिरी और किसान उसकी चपेट में आ गया। किसान की मौके पर ही मौत हो गई।

दूसरा मामला लिमोरा गांव का है। किसान धरमू साहू (52) खेत में काम कर रहे थे। जब बिजली गिरी तो वह घर जाने वाले थे। किसान की जेब में रखा मोबाइल फोन फट गया। किसान धरमू की मौके पर ही मौत हो गई। अगर बारिश और बादल की तेज गरजना के समय मोबाइल का उपयोग कर रहे हो तो सावधान हो जाइए। क्योंकि आपका मोबाइल ब्लास्ट हो सकता है। शुक्रवार को ग्राम लिमोरा में किसान धरमूराम का मोबाइल आकाशीय बिजली गिरने से ब्लास्ट हो गया और उनकी मौत हो गई।

दोनों किसानों के शव को जिला अस्पताल लाया गया

दोनों मामले बालोद थाना क्षेत्र के हैं। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है। दोनों किसानों के शवों को जिला अस्पताल लाया गया है। आपको बता दें कि बालोद जिले में शुक्रवार देर शाम से गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है।

आकाशीय बिजली की चपेट में आया नाबालिग

खैरागढ़ जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक नाबालिग बच्चे की मौत हो गई है। पूरा मामला जिले के रुसे गांव का है। जानकारी के मुताबिक राजकुमार यादव गाय चराने बांध की तरफ गया था। उसका बेटा शिक्कू (15) खाना छोड़ने आया था। इसी बीच शाम करीब 4.30 बजे अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरी। राजकुमार बेहोश हो गया।

होश आया तो बेटे की हो चुकी थी मौत

होश आने पर पिता ने देखा कि उसके 15 वर्षीय बेटे की मौत हो चुकी है। राजकुमार अपने बेटे को मृत अवस्था में घर ले आया। पूरे गांव में मातम छा गया। 108 की मदद से नाबालिग के शव को रात में ही सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया। जहां शनिवार को पीएम होगा।

About The Author