Dibrugarh Express Derail In UP: रेल यातायात बहाल करने में जुटे 800 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी, रेलवे ने जारी की रद्द ट्रेनों की लिस्ट

Dibrugarh Express Derail In UP:

Dibrugarh Express Derail In UP: हादसे के बाद 800 से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारी मौके पर काम कर रहे हैं, ताकि रेल यातायात बहाल किया जा सके।

Dibrugarh Express Derail In UP: आपको बता दें कि हादसे में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पलट गए और 13 पटरी से उतर गए। हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए। 5 को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है। हादसे के बाद 800 से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारी मौके पर काम कर रहे हैं, ताकि रेल यातायात बहाल किया जा सके।

आज ये ट्रेनें निरस्त

* अयोध्या धाम से 19 जुलाई, 2024 को चलने वाली 04260 अयोध्या धाम-मनकापुर विशेष गाड़ी निरस्त है।

* मनकापुर से 19 जुलाई, 2024 को चलने वाली 04257 मनकापुर-अयोध्या धाम विशेष गाड़ी निरस्त है।

* अयोध्या धाम से 19 जुलाई, 2024 को चलने वाली 04258 अयोध्या धाम-मनकापुर विशेष गाड़ी निरस्त है।

* मनकापुर से 19 जुलाई, 2024 को चलने वाली 04241 मनकापुर-अयोध्या धाम विशेष गाड़ी निरस्त है।

इन ट्रेनों का मार्ग बदला गया

* भागलपुर से 18 जुलाई, 2024 को चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।

* दरभंगा से 19 जुलाई, 2024 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।

* कोच्चुवेली 17 जुलाई, 2024 को चलने वाली 12512 कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ऐशबाग-बाराबंकी-अयोध्या धाम-मनकापुर के रास्ते चलाई जा रही है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews