Tue. Jul 22nd, 2025

Gonda Train Accident: गोंडा के पास डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसा में 3 की मौत 34 घायल, रेल मंत्री ने मुआवजे का किया ऐलान

Gonda Train Accident:

Gonda Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और 34 लोग घायल हो गए। वहीं, गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

Gonda Train Accident रायपुर। गुरुवार दोपहर चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के गोंडा-मनकापुर रेल मार्ग पर मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा दोपहर करीब 2:37 बजे हुआ जब ट्रेन चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ की ओर जा रही थी। इस हादसे में ट्रेन का एसी कोच पटरी से उतरकर पलट गया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 34 लोग घायल हुए हैं।

उत्तर प्रदेश के गोंडा के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और 34 लोग घायल हो गए। वहीं, गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय प्रशासन को प्रभावित यात्रियों को हर संभव मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा मिले।

रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने घटना स्थल का जायजा किया

पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने घटना स्थल का जायजा लिया। उन्होंने दो रेल यात्रियों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतकों की पहचान की जा रही है। वहीं, देर रात एक और मौत की पुष्टि हुई। हादसे में 34 रेल यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। 26 घायलों को मनकापुर सीएचसी और तीन अन्य को सीएचसी काजीदेवर में भर्ती कराया गया। नौ घायलों को गोंडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

रेल मंत्रालय ने किया मुआवजे का ऐलान

रेल मंत्रालय ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया है। रेल मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया गया है। सीआरएस जांच के अलावा उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। मृतकों की पहचान बिहार के अररिया निवासी सरोज कुमार सिंह (31) और चंडीगढ़ निवासी राहुल (38) के रूप में हुई है।

बलरामपुर से होकर गुजरेंगी छह ट्रेनें

गोंडा में हुए रेल हादसे के बाद जिले से होकर छह ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। साथ ही सतर्कता भी बढ़ा दी गई है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 12555 गोरखपुर-बठिण्डा गोरखधाम एक्सप्रेस, 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस, 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस सत्याग्रह एक्सप्रेस, 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुशीनगर एक्सप्रेस, 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन किया गया है। इसे बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाया जाना है। ऐसे में यह ट्रेन गोंडा से होकर गुजरेगी।

About The Author