Hardik Pandya-Natasa Stankovic Divorce: हार्दिक पंड्या ने लगाई तलाक की बात पर मुहर, चार साल बाद जुदा हुए रास्ते

Hardik Pandya-Natasa Stankovic Divorce: भारतीय स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने शादी के चार साल बाद अलग होने का फैसला किया है। सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने तलाक की खबर की पुष्टि की है।
Hardik Pandya-Natasa Stankovic Divorce रायपुर। पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक अलग होने जा रहे हैं। लेकिन इस बारे में कपल की तरफ से कभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया। इस बीच आईपीएल से लेकर टी20 वर्ल्ड कप तक सब कुछ हुआ, जिसने इस गर्म मुद्दे को ठंडा तो किया लेकिन खत्म नहीं किया।
सोशल मीडिया के जरिए अपने तलाक की खबर की पुष्टि की
भारतीय स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Stankovic Divorce) ने शादी के चार साल बाद अलग होने का फैसला किया है। कपल ने कल यानी गुरुवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने तलाक (Hardik Pandya-Natasa Stankovic Divorce) की खबर की पुष्टि की है। काफी समय से दोनों के रिश्ते में खटास को लेकर खबरें आ रही थीं, हालांकि, अब स्टार कपल ने खुद इन खबरों की पुष्टि कर दी है।
फैंस कपल के साथ सहानुभूति दिखा रहे हैं
अब नताशा के स्वदेश लौटते ही हार्दिक ने अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट करके इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो और उनकी पत्नी चार साल तक साथ रहने के बाद तलाक लेने जा रहे हैं। इस पोस्ट के बाद एक तरफ जहां उनके फैंस कपल के साथ सहानुभूति दिखा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वो उन संकेतों का भी जिक्र कर रहे हैं जो कपल के सोशल अकाउंट पर पहले से ही दिखने लगे थे। और ये वो अलगाव के संकेत हैं, जो सिर्फ हार्दिक या नताशा के मामले में ही नहीं बल्कि किसी भी आम कपल के अलग होने से पहले दिखने लगते हैं।