Tue. Jul 22nd, 2025

Gonda Train Accident: गोंडा में चंडीगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, 3 यात्रियों की मौत और कई घायल

Gonda Train Accident:

Gonda Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को बड़ा रेल हादसा हुआ है। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की बोगी अचानक पटरी से उतर गई।

Gonda Train Accident रायपुर। उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को बड़ा रेल हादसा हुआ है। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की बोगी अचानक पटरी से उतर गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक 10 से 12 बोगियां पटरी से उतरी हैं। डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के एसी कोच की हालत खराब है। डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस गोंडा के पास झिलाही रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरी है। आपको बता दें कि अभी तक 3 यात्रियों की मौत और कई घायल होने की जानकारी सामने आई है, इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई और कितने घायल हुए, इस बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।

गोंडा में बड़ा हादसा

आपको बता दें कि ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। लोग डर के मारे चीखने-चिल्लाने लगे। ट्रेन के रुकते ही यात्री बाहर निकल आए। हालांकि, इस हादसे में किसी बड़ी जनहानि की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। रेलवे विभाग ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

रेलवे विभाग को दी गई जानकारी

15904- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ तक चलती है। यह ट्रेन गुरुवार रात 11:39 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुई थी। गुरुवार दोपहर जब ट्रेन गोंडा और बस्ती के बीच झिलाही स्टेशन पर पहुंची तो अचानक तेज आवाज ने यात्रियों को परेशान कर दिया। अचानक ट्रेन हिलने लगी। इसके बाद ट्रेन पटरी से उतरने लगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश पर आसपास के जिलों के सभी अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी को अलर्ट मोड पर रखा गया है। एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।

हेल्पलाइन नंबर जारी

पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के हादसे के फलस्वरूप रेल यात्रियों की सहायता हेतु हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है।

लखनऊ – 8957409292
गोंडा- 8957400965

About The Author