Coronavirus Return: छत्तीसगढ़ में कोरोना ने फिर दी दस्तक! स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, इस जिले में मिला 1 पॉजिटिव मरीज

Coronavirus Return:आज भी कई देशों और भारत के कई राज्यों में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है।
Coronavirus Return रायपुर। देश-विदेश में कोरोना की लहर को कोई नहीं भूल सकता। आज भी कई देशों और भारत के कई राज्यों में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कोरोना का एक मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जहां 66 वर्षीय मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मरीज को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुजुर्ग को सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, संक्रमित मरीज की कोई ट्रैवल (कोरोना) हिस्ट्री नहीं है।
बता दें कि 6 महीने के अंतराल के बाद बुधवार को शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। खमतराई क्षेत्र निवासी 66 वर्षीय व्यक्ति कई दिनों से सर्दी-खांसी से पीड़ित था। वह चेकअप के लिए अपोलो अस्पताल गया था। यहां अन्य जांचों के अलावा कोरोना टेस्ट भी कराया गया, जिसमें पॉजिटिव रिपोर्ट आई। मरीज का अपोलो में ही इलाज चल रहा है। पॉजिटिव मरीज कहीं बाहर से आया और यहां आकर बीमार पड़ा या फिर यहीं संक्रमित हुआ। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के पास इसकी जानकारी नहीं है।