Tue. Jul 22nd, 2025

नियम विरुध्द कार्य करने वाली गैस कंपनियों पर होगी कार्रवाई, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने की गैस कंपनियों के कार्यों की समीक्षा

Raipur News:

Raipur News: कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट कीर्तिमान राठौड़ ने भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम कंपनी के अधिकारियों तथा निजी गैस एजेंसियों सहित जिले की 42 गैस एजेंसियों के मालिकों की बैठक ली।

Raipur News रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में गैस कंपनियों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही नियम विरुद्ध काम करने वाली गैस कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

पेट्रोलियम कंपनी के अधिकारियों, निजी गैस एजेंसियों के मालिकों की बैठक ली

जुलाई माह की शुरूआत में कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट कीर्तिमान राठौड़ ने भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम कंपनी के अधिकारियों तथा निजी गैस एजेंसियों सहित जिले की 42 गैस एजेंसियों के मालिकों की बैठक ली थी। बैठक में सभी व्यवसायिक गैस उपभोक्ताओं को एक साथ 100 किलो से अधिक गैस रखने की स्थिति में भण्डारण एवं विस्फोटक लाइसेंस लेने तथा औद्योगिक संस्थानों को 300 किलो से अधिक तरलीकृत गैस रखने की स्थिति में भण्डारण एवं विस्फोटक लाइसेंस लेने के निर्देश दिया गया।

घरेलू गैस परिवहन करने वाले वाहनों में वजन तौलने वाली मशीनें रखने के निर्देश

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट कीर्तिमान राठौड़ ने सभी गैस कम्पनियों एवं एजेंसियों को व्यवसायिक गैस उपभोक्ताओं को एसवी वाउचर एवं गैस कार्ड उपलब्ध कराने तथा डिलीवरी पर प्रवेश संबंधी नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घरेलू गैस परिवहन करने वाले वाहनों में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए वजन तौलने वाली मशीनें एवं विस्फोट निरोधक उपकरण रखने के भी निर्देश दिए हैं।

जिला प्रशासन अगस्त के पहले सप्ताह में फिर से गैस कंपनी और डीलरों की बैठक करेगा। जिसमें एक महीने में किए गए सुधारों की समीक्षा की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About The Author