Thu. Jul 3rd, 2025

Donald Trump ने भगवान को किया याद, हमले के बाद दिया पहला इंटरव्यू

Donald Trump Attack: पेंसिल्वेनिया में हमले के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मीडिया के सामने आए हैं। उन्होंने अपने पहले इंटरव्यू में कहा कि मैं आज जिंदा हूं, क्योंकि भगवान ऐसा चाहते हैं।

Donald Trump Attack: मिल्वौकी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ। हमले के बाद ट्रंप ने पहला इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह भगवान की वजह से आज जिंदा है। मुझे तो मर जाना चाहिए था।

ट्रंप रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के लिए मिल्वौकी जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने न्यूयॉर्क पोस्ट को हमले के बाद पहला इंटरव्यू दिया। उन्होंने कहा कि मैं चुनावी रैली को संबोधित कर रहा था। इसी दौरान मुझ पर गोली चली। इसमें सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि मैंने बिल्कुल सही समय पर और सही अनुपात में सिर घुमाया, जिससे गोली मेरे कान को चीरते हुई निकली। अगर, ऐसा ना होता तो मैं आपके बीच ना बैठा होता।

डॉक्टर मुझे जिंदा देखकर थे हैरान- ट्रंप
इंटरव्यू के दौरान ट्रंप का दाहिना कान सपेद रंग की पट्टी से बंधा हुआ था। उन्होंने कहा कि डॉक्टर भी मुझे जिंदा देखकर हैरान थे। वह कह रहे थे कि यह एक चमत्कार है। मैं भगवान के आशीर्वाद से जिंदा हूं, वरना मुझे तो मर जाना चाहिए था।

हमले के बाद की वायरल तस्वीर पर बोले ट्रंप
हमले के बाद खून से लथपथ ट्रंप ने समर्थकों की तरफ आक्रामक तेवर दिखाते हुए मुठ्ठी उठाकर लड़ने की अपील की थी। यह तस्वीर की दुनिया भर में वायरल हो गई है। इस तस्वीर पर उन्होंने कहा कि यह अब तक की सबसे शानदार तस्वीरों में से एक है। इसमें दिख रही भावनाएं सच्ची हैं, क्योंकि मैं मौत को छूकर निकला था। हम देखते हैं कि इस तरह की सच्ची तस्वीरों को पाने की सबसे बड़ी शर्त मौत होती है।

About The Author