BCCI May Stop Tobacco Ads: स्वास्थ्य मंत्रालय ने लिया ये बड़ा फैसला, मैच के दौरान ‘तंबाकू’ और ‘गुटखा’ के विज्ञापनों पर लग सकती है रोक

BCCI May Stop Tobacco Ads:

BCCI May Stop Tobacco Ads: अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन विज्ञापनों को लेकर बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, खबर सामने आ रही है कि अब स्टेडियम में दिखाए जाने वाले तंबाकू और गुटखा के विज्ञापनों पर रोक लग सकती है।

BCCI May Stop Tobacco Ads रायपुर। भारतीय टीम द्वारा खेले जाने वाले अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल मैचों के दौरान मैदान पर अक्सर तंबाकू और गुटखा के विज्ञापन देखने को मिलते हैं। एक तरफ जहां बोर्ड को इन सभी विज्ञापनों से अच्छी खासी कमाई हो रही है। वहीं दूसरी तरफ अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन विज्ञापनों को लेकर बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, खबर सामने आ रही है कि अब स्टेडियम में दिखाए जाने वाले तंबाकू और गुटखा के विज्ञापनों पर रोक लग सकती है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और वैश्विक स्वास्थ्य संगठन वाइटल स्ट्रैटेजीज द्वारा मई में ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में बताया गया है कि 2023 में धूम्ररहित तंबाकू (एसएलटी) ब्रांडों के सभी सरोगेट विज्ञापनों में से 41.3% क्रिकेट विश्व कप के अंतिम 17 मैचों के दौरान दिखाए गए थे।

क्रिकेट मैचों के दौरान गुटखा और तंबाकू के विज्ञापन दिखाने पर प्रतिबंध

रिपोर्ट में नाम न बताने की शर्त पर एक सूत्र के हवाले से कहा गया है, “क्रिकेट मैच युवा आबादी के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। ऐसे कई उदाहरण हैं जिनमें क्रिकेट मैचों के दौरान सरोगेट स्मोकलेस तंबाकू के विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं और मशहूर हस्तियों द्वारा उनका समर्थन किया जा रहा है।” यह अप्रत्यक्ष रूप से युवाओं को आकर्षित करता है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) BCCI को पत्र लिखकर किसी भी रूप में तंबाकू के विज्ञापन दिखाने पर रोक लगाने का अनुरोध कर सकता है।

रिपोर्ट में गोपनियता की शर्त पर एक सोर्स के हवाले कहा गया, “क्रिकेट मैच युवा जनसंख्या के बीच बहुत मशूहर हैं. ऐसे कई उदाहरण हैं जिनमें सरोगेट धुआं रहित तंबाकू के विज्ञापन क्रिकेट मैचों के दौरान प्रदर्शित किए जा रहे हैं और सेलिब्रिटी का समर्थन हो रहा है. यह अप्रत्यक्ष रूप से युवाओं को अपनी ओर खींचता है। स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) बीसीसीआई को पत्र लिखकर किसी भी रूप में तंबाकू विज्ञापन दिखाने से रोकना का आग्रह कर सकते है.”

‘लाइव मिंट’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय बीसीसीआई से मैदान पर धुंआ रहित तंबाकू के विज्ञापन बंद करने के लिए कहने की योजना बना रहा है। इसमें उन विज्ञापनों को रोकने पर अधिक जोर दिया गया जिनका प्रचार किसी सेलिब्रिटी द्वारा किया जाता है।

भारत में खेला गया था 2023 का वनडे वर्ल्ड कप

गौरतलब है कि वनडे विश्व कप क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। भारत ने 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप की मेजबानी अकेले की थी। ऐसे बड़े टूर्नामेंट में तंबाकू या गुटखा के विज्ञापनों का युवाओं पर ज्यादा असर होता है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews