Kupwara Encounter: सेना ने तीन आतंकियों को किया ढेर, घुसपैठ की कोशिश नाकाम
Kupwara Encounter: इससे पहले कठुआ में आतंकियों ने सेना के वाहन पर ग्रेनेड से अटैक किया था, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाकों को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
नई दिल्ली। Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में एलओसी पर सेना ने आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश असफल कर दिया है। सेना ने तीन आतंकियों का मार गिराया। ऑपेशन अभी भी जारी है।
जानकारी के अनुसार, एक समूह को भारतीय सेना के जवानों ने रोकने की कोशिश की, जिसके बाद घुसपैठियों ने गोलियां चलाना शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ का प्रयत्न कर रहे तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। उनके पास से हथियार और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।
उरी सेक्टर में दो आतंकी को मार गिराया
इससे पहले 22 जून को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आंतकियों को मार गिराया था। यह घटना गोहलन इलाके में हुई थी। वहीं, 19 जून को बारामूला के हादीपोरा में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो आतंकी मारे गए थे। जबकि स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप का एक जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हुए।
रियासी हमले का मददगार गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रियासी से 45 साल के हकीम-उद-दीन को अरेस्ट किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी हकीम आतंकवादियों का मददगार है, जिसने रियासी में बस पर हमला करने में आतंकियों की सहायता की थी।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने छह हजार रुपये में दहशतगर्दों को पनाह दी थी। टेररिस्टों को खाना मुहैया कराने और घटनास्थल तक पहुंचने का रास्ता बताया था। इस हमले में नौ लोग मारे गए थे।