CG Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इस रूट की दर्जनों ट्रेनें हुई रद्द, यात्रियों को हो सकती है परेशानी

CG Train Cancelled : गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे बिलासपुर से रायगढ़ की ओर जा रही एन-बॉक्स मालगाड़ी से टकराकर मवेशी की मौत हो गई।
CG Train Cancelled रायपुर। गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे बिलासपुर से रायगढ़ की ओर जा रही एन-बॉक्स मालगाड़ी से टकराकर मवेशी की मौत हो गई। इसके चलते मालगाड़ी के दो डिब्बे भी पटरी से उतर गए, जिससे बिलासपुर से हावड़ा जाने वाली आधा दर्जन ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ।
जानकारी के अनुसार दोपहर में खाली मालगाड़ी बिलासपुर से जांजगीर होते हुए रायगढ़ और झारसुगुड़ा की ओर रवाना हुई थी। शाम 6 बजे रायगढ़ रेलवे स्टेशन से पहले किरोड़ीमल नगर स्टेशन के पास डाउन लाइन पर जा रही एन बॉक्स मालगाड़ी से एक मवेशी टकरा गया। मालगाड़ी की तेज रफ्तार और मवेशी से टकराने के कारण दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे डाउन और मिडिल लाइन पर रेल यातायात ठप हो गया।
सूचना मिलते ही रायगढ़, जांजगीर-चांपा और बिलासपुर से संबंधित विभाग के अफसरों व स्टाफ की टीम तत्काल रवाना किया गया। टीम को मौके पर पहुंचने में ही करीब 2 घंटे से अधिक का समय लग गया। वहीं अप लाइन से मालगाड़ी के साथ यात्री गाड़ियों को धीरे-धीरे रवाना करने का काम किया गया। रात 9 बजे के बाद विभागीय अफसर व स्टाफ ने मौके पर पहुंचने के बाद यार्ड साथ बेपटरी हुई मालगाड़ी को पटरी पर लाने का कार्य शुरू किया।
डाउन हो जाता है यार्ड का ट्रैक सर्किट
किरोड़ीमल नगर में मवेशी के टकराने से मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। अप लाइन से ट्रेनों को रवाना करने का काम चल रहा है। मालगाड़ी के पटरी से उतरने से यार्ड का ट्रैक सर्किट डाउन हो जाता है। फिलहाल सभी अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, जल्द ही व्यवस्था में सुधार होगा।
ये ट्रेनें होगी प्रभावित
मुंबई से बिलासपुर होकर हावड़ा की ओर जाने वाली गाड़ियों को आउटर और छोटे स्टेशनों में घंटों नियंत्रित कर रखा गया। इसमें 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस को भूपदेवपुर स्टेशन में 6 बजकर 13 मिनट से, 12151 समरसता एक्सप्रेस को भूपदेवपुर-किरोड़ीमल नगर के बीच 6 बजकर 41 मिनट से, 12809 हावड़ा-मुम्बई सुपरफास्ट मेल को चांपा जंक्शन में 7 बजकर 25 मिनट से और 18114 टाटानगर एक्सप्रेस को जांजगीर-नैला स्टेशन में 7 बजकर 37 मिनट से घंटों रोका गया। इसके अलावा बिलासपुर से रायगढ़ जाने वाली 08736 मेमू को रद्द कर दिया गया। इसके कारण हजारों यात्री परेशान होते रहे।