Karnataka Road Accident: कनार्टक में भीषण सड़क हादसा, बस और लॉरी की टक्कर से 9 लोगों की मौत 15 घायल
![Karnataka Road Accident:](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/07/06d663c9-0f0a-4acc-a83d-fb96874ea2e0-1024x576.jpeg)
Karnataka Road Accident: कर्नाटक के कोलार में गुरुवार देर रात एक लॉरी ने यात्री बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हैं।
Karnataka Road Accident रायपुर। कर्नाटक के कोलार में गुरुवार देर रात एक लॉरी ने यात्री बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हैं। कोलार के पास नरसापुर में भीषण सड़क हादसा हुआ। बस बेंगलुरु से तिरुपति की ओर जा रही थी। कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जिससे हादसे की भयावहता को समझा जा सकता है। यात्री बस के परखच्चे उड़ गए हैं और सड़क पर कागजात बिखरे हुए हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक ओवरटेक करने की कोशिश में ये दुर्घटना हुई।
घायलों को अस्पताल में करवाया भर्ती
स्थानीय पुलिस को हादसे की सूचना दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। यातायात प्रभावित हुआ था जिसे बहाल कर दिया गया। साथ ही राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए पुलिस की टीम काम कर रही है।
24 घंटों में दूसरा बड़ा हादसा
कर्नाटक में 24 घंटों के भीतर हुआ ये दूसरा बड़ा हादसा है। गुरुवार को ही मांड्या जिले के नागमंगला तालुक में श्रीरामनहल्ली गेट के पास एक कार और कैंटर वाहन के बीच टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई थी। कार होलालकेरे से मैसूरु जा रही थी तभी यह हादसा हुआ