Sat. Dec 20th, 2025

Chhattisgarh News: पटवारियों की हड़ताल से जनता की बढ़ी मुसीबत,तहसील कार्यालय में कामकाज ठप

Chhattisgarh News:

Chhattisgarh News: पटवारियों की हड़ताल के कारण हस्ताक्षर, सीमांकन, नामांतरण, आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज नहीं बन पा रहे हैं, ग्रामीणों व विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Chhattisgarh News रायपुर। पटवारी संघ की प्रदेशव्यापी हड़ताल के चलते छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में राजस्व कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है। जिसके चलते ग्रामीणों, किसानों और विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, पटवारी संघ अपनी 32 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 2 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठा है। जिसके चलते सभी तहसीलों में राजस्व के सभी कार्य पूरी तरह से ठप हो गए हैं।

वहीं पटवारियों की हड़ताल से सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीण क्षेत्र के किसानों और स्कूली छात्रों को हो रही है। किसान और स्कूली छात्र अपने जरूरी दस्तावेज तैयार करने के लिए तहसीलों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन पटवारियों के न आने से राजस्व कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि हड़ताल की जानकारी होने के बाद भी प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है, जिसके चलते हस्ताक्षर, सीमांकन, नामांतरण, आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज नहीं बन पा रहे हैं।

तहसीलों में कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं

पटवारियों के हड़ताल पर चले जाने से खासकर राजस्व विभाग का काम पूरी तरह से ठप हो गया है। हालांकि तहसीलदारों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों से जरूरी दस्तावेज बनाने के लिए तहसील आने वाले ग्रामीणों को निराश न होना पड़े, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन पटवारियों के हड़ताल पर चले जाने से तहसीलों में ग्रामीणों के काम सही समय पर नहीं हो पा रहे हैं। जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

About The Author