कुलगाम में दो और आतंकी ढेर, एक मुठभेड़ खत्म, तलाशी अभियान जारी

Jammu News: श्रीनगर/कुलगाम। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों ने रविवार को दो और आतंकियों को गिराया।जिले में दो जगह हुई मुठभेड़ में अब तक छह आतंकी मारे जा चुके हैं।
दो जवान भी बलिदान हुए हैं। कुलगाम के चिन्नीगाम फ्रिसल में चार और मुदरघम में दो दहशतगर्द ढेर किए गए हैं। शनिवार को चार आतंकियों के शव बरामद किए गए थे। मारे गए दहशतगर्द हिजबुल मुजाहिदीन व लश्कर-ए-ताइबा के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ( टीआरएफ ) से जुड़े हुए थे। इनके पास से तीन एके -47 राइफल, एक पिस्तौल व गोला-बारूद बरामद किया गया है।
डीजीपी आरआर स्वैन ने कहा कि एक जगह मुठभेड़ खत्म हो चुकी है। पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है। तलाशी अभियान जारी है। मुठभेड़ स्थल से चार आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मारे गए आतंकियों की शिनाख्त यावर बशीर निवासी कैमोह, जाहिद अहमद डार निवासी यारीपोरा, तौहीद अहमद राथर निवासी, शकील अहमद वानी निवासी कुलगाम के रूप में हुई है। अन्य दो आतंकियों की भी पहचान की जा रही है। मुदरघम में हुई मुठभेड़ में पैरा कमांडो लांस नायक प्रदीप नैन और चिन्नीगाम में राष्ट्रीय राइफल्स के सिपाही प्रवीण प्रभाकर बलिदान हुए हैं।
इसी रूट से जाते हैं अमरनाथ यात्री
यह मुठभेड़ ऐसे समय में हो रही है जब अमरनाथ यात्रा चल रही है। 29 जून को अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल के बेस कैम्पों से शुरू हुई थी। 52 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में सुबह 5,800 से अधिक तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था आया है। मुठभेड़ जिस जगह पर हो रही है वह पहलगाम में ट्विन ट्रैक में से एक से 63 किमी दूर है। इसी मार्ग से अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों का दल निकलता है। आमतौर पर वे इसी रूट से जाते हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने तीर्थयात्रा के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।