Sun. Jul 6th, 2025

महाराष्ट्र में Zika Virus को लेकर अलर्ट, केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी

Zika Virus Cases In India: जीका वायरस को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है। केंद्र ने प्रदेशों से निगरानी बढ़ाने की अपील की है।

नई दिल्ली। Zika Virus Cases in India: महाराष्ट्र में जीका वायरस के कई मामले सामने आए हैं, जिसके बाद केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। इसमें सभी प्रदेशों को निगरानी बढ़ाने और प्रेग्नेंट महिलओं में जीका वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्क्रीनिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

एडवाइजरी में अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि वे कैंपस को एडीज मच्छरों से दूर रखें। साथ ही निगरानी के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए। साथ ही राज्यों को रेसिडेंशियल एरिया, ऑफिस, स्कूल, कंस्ट्रक्शन साइट और इंस्टीट्यूशन पर निगरानी करने और वेक्टर कंट्रोल एक्टिविटीज करने को कहा है।

11 दिनों में छह मामले सामने आए
महाराष्ट्र के पुणे में 1 जुलाई को दो गर्भवती महिलाओं सहित छह लोग जीका वायरस से संक्रमित पाए गए। शहर के एरंडवाने इलाके में चार और मुंधवा इलाके से दो केस सामने आए हैं। यही वजह है कि सरकार इसे लेकर सावधानी बरत रही है।

गर्भवती महिलाओं के लिए जीका वायरस खतरनाक
जीका वायरस एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। इस वायरस की पहचान सबसे पहले वर्ष 1947 में युगांडा में हुई थी। जीका वायरस से संक्रमित गर्भवती महिला का होने वाले शिशु का दिमाग पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाता और सिर का आकार सामान्य से कम होता है। भारत में 2016 में जीका वायरस के संक्रमण का पहला मामला सामने आया था।

About The Author