Hathras Stampede : घटना का जिम्मेदार कौन है… हाथरस हादसे पर प्रियंका गांधी ने उठाए सवाल

Hathras Stampede : प्रियंका गांधी ने हाथरस हादसे पर कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि लापरवाहियों की इतनी लंबी लिस्ट है.
Hathras Stampede : हाथरस सत्संग हादसे पर अब राजनीति भी गरमाती जा रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने घटना पर कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि लापरवाहियों की इतनी लंबी लिस्ट है लेकिन जवाबदेही किसी की नहीं है. सोशल मीडिया एक्स पर प्रियंका गांधी ने इस हादसे पर सवाल खड़े किए हैं. वहीं, हादसे के बाद बुधवार को सुबह ही सीएम योगी आदित्यनाथ हाथरस पहुंचे और उन्होंने घायलों से मुलाकात की.
प्रियंका गांधी ने हादसे पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि भीड़ मैनेजमेंट का इंतजाम नहीं किया गया था. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ” अनुमति से तीन गुना ज्यादा भीड़, मौके पर प्रशासन नहीं, भीड़ मैनेजमेंट का इंतजाम नहीं, भीषण गर्मी से बचने का कोई उपाय नहीं, कोई मेडिकल टीम नहीं, घटना के बाद एंबुलेंस नहीं, मदद के लिए फोर्स नहीं, अस्पताल में डॉक्टर और सुविधाएं नहीं… लापरवाहियों की इतनी लंबी लिस्ट लेकिन किसी की कोई जवाबदेही नहीं. हाथरस में जो दुखद घटना घटी, उसका जिम्मेदार कौन है?
कभी पुल तो कभी ट्रेन एक्सीडेंट…
उन्होंने आगे लिखा कि, ” कभी पुल गिरने से, कभी ट्रेन एक्सीडेंट से, कभी भगदड़ से सैकड़ों मौतें होती हैं. लीपापोती करने की बजाए सरकार का दायित्व होता है कि कार्रवाई करे और ऐसे हादसों को रोकने की योजना तैयार करे. मगर जवाबदेही तय होती नहीं है और ऐसे हादसे होते रहते हैं. यह बहुत दुखद स्थिति है.
हादसे की न्यायिक जांच कराएंगे- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि चश्मदीद लोगों से बातचीत की है. सेवादार प्रशासन को अंदर घुसने नहीं देते हैं. ज्यादातर सेवादार वहां से भाग गए. हमने एसआईटी गठित की है, एक प्रारंभिक रिपोर्ट आई है, लेकिन इसकी तह में हम जाएंगे. आयोजकों से पूछताछ करना और घटना की जवाबदेही तय करने के लिए कार्रवाई आगे बढ़ रही है. यह हादसा है या साजिश इसकी न्यायिक जांच कराएंगे. ये जांच रिटायर्ड हाई कोर्ट के जज की अध्यक्षता में होगी. ऐसी घटना दोबारा ना हो, इसके लिए एक एसओपी भी बनाकर लागू करेंगे.