Sat. Jul 5th, 2025

Chhattisgarh News: हर स्कूल में एक पेड़ मां के नाम लगाए अभियान चलाएं, CM साय ने अफसरों को दिए निर्देश

Chhattisgarh News:

Chhattisgarh News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीसरे कार्यकाल के’अपने मन की बात कार्यक्रम में ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने का आह्वान किया।

Chhattisgarh News रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीसरे कार्यकाल के’अपने मन की बात कार्यक्रम में ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने का आह्वान किया था। जिस पर छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय ने स्कूली बच्चों, शिक्षकों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाने की अपील की है।

उन्होंने कहा है कि उक्त कार्यक्रम में पालकों, शिक्षकों को शामिल करने से बच्चों का पर्यावरण संरक्षण से जुड़ाव बढ़ेगा। इसके साथ ही पौधारोपण में बड़े पैमाने पर होगा चूंकि सभी मां के नाम पौधा लगायेगे। ऐसे में रख-रखाव की जिम्मेदारी उन्हीं की होगी। साय ने अपील के अनुपालन में स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिध्दार्थ कोमल परदेशी ने समस्त जिलाधीशों को विभागीय निर्देश जारी कर दिए हैं। अपने निर्देश में उन्होंने कहा है कि सीएम की मंशा के अनुरूप हरियाली का दायरा बढ़ाने के लिए व्यापक स्तर पर काम करना है।

“एक पेड़ माँ के नाम“ थीम पर प्रदेश के प्रत्येक स्कूलों में पौधारोपण कार्यक्रम

निर्देश में आगे कहा है विद्यार्थी देश का भविष्य हैं। अपने निर्देश में उन्होंने विद्यार्थियों को जोड़कर उन जगहों पर पर्यावरण संरक्षण के लिए भी उपयोगी है। कार्य की उपयोगी है। उल्लेखनीय है कि “एक पेड़ माँ के नाम“ थीम पर प्रदेश के प्रत्येक स्कूलों में पौधारोपण करने का अभियान चलाया जाना है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसके लिए आमजनों से आह्वान किया है। निर्देशों के तहत स्कूल किनारे-किनारे छायादार पेड़ नीम, गुलमोहर, करंज, अशोक, अर्जुन आदि लगाने को कहा गया है।

स्कूल शिक्षा सचिव परदेशी ने इसकी शुरुआत की

स्कूल शिक्षा सचिव परदेशी ने इसकी शुरुआत की। पौधारोपण से पहले सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को शपथ दिलाई कि उनके द्वारा लगाये गये पौधे का वृक्ष बनते तक पालन-पोषण करेंगे तथा उनकी सुरक्षा भी करेंगे।

(लेखक डा. विजय)

About The Author