Thu. Jul 3rd, 2025

Rahul Gandhi को बड़ा झटका, संसद की कार्यवाही से हटाए गए बयान के ये हिस्से

Rahul Gandhi ने हिंदुओं को लेकर भी ऐसा बयान दिया था जिससे पीएम मोदी को भी खड़े होकर उन्हें जवाब देना पड़ गया था।

Rahul Gandhi : कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयानों पर सोमवार को सदन में काफी हंगामा हुआ था। हालांकि, मंगलवार को राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी के दिए गए बयान के कई हिस्सों को रिकॉर्ड से हटा दिया गया है। आपको बता दें कि राहुल ने हिंदुओं को लेकर भी ऐसा बयान दिया था जिससे पीएम मोदी को भी खड़े होकर उन्हें जवाब देना पड़ गया था।

किन बयानों को हटाया गया?
राहुल गांधी ने हिन्दुओं पर जो बयान दिया था उसे रिकॉर्ड से हटा दिया गया है। इसके साथ ही उनके हिन्दू धर्म के ठेके वाले बयान को भी हटा दिया गया है। साथ ही अग्निवीर को पीएम से जोड़ने वाले बयान को भी रिकॉर्ड से हटा दिया गया है। वहीं, लोकसभा में राहुल ने संविधान को लेकर बयान दिया था इसे भी संसद के रिकॉर्ड से हटा दिया गया है। राहुल ने अपने भाषण के दौरान हिंदुओं को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने सत्ता पक्ष के हिन्दू ना होने का दावा किया था। राहुल के इस बयान को भी रिकॉर्ड से हटा दिया गया है। इसके साथ ही राहुल ने बीजेपी पर नफरत फैलाने वाला कहा था। राहुल के इस बयान को भी रिकॉर्ड से हटा दिया गया है।

 

 

About The Author