Thu. Oct 16th, 2025

Jharkhand News: हेमंत सोरेन ने की सामंती ताकतों के खिलाफ ‘हूल विद्रोह’ का किया एलान, कहा- BJP को बाहर करेगा इंडिया गठबंधन

Jharkhand News:

Jharkhand News धन शोधन मामले में जमानत पर बाहर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ‘हूल दिवस’ पर एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वह ‘सामंती ताकतों’ के खिलाफ विद्रोह करेंगे।

Jharkhand News रायपुर। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री धनशोधन मामले में जमानत पर चल रहे हेमंत सोरेन ने ‘हूल दिवस’ पर एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ‘सामंती ताकतों’ के खिलाफ विद्रोह करेंगे। विपक्ष गठबंधन ‘इंडिया’ पूरे देश से भाजपा को बाहर कर देगा।

सोरेन ने कहा है कि उनकी जमानत पर रिहाई से भाजपा ‘घबरा गई’ है और उसके नेता फिर से उनके (सोरेन) के खिलाफ ‘साजिश’ रच रहे हैं। सोरेन ने कहा जमानत पर रिहाई बाद पहली बार ‘हूल दिवस’ पर आपको (जनता) संबोधित करने के लिए घर से बाहर निकला हूं। यह हम सभी के लिए प्रेरणा का दिन है।

सोरेन ने आगे कहा कि झारखंड क्रांतिकारियों की भूमि है, हम जेल, लाठी, फांसी से नही डरते। हम झारखंड ही नही पूरे देश से सामंती ताकतों को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए ‘हूल विद्रोह’ का ऐलान करते हैं। मुझे झूठे मामलों में फंसाया गया केंद्र सरकार अपने खिलाफ आवाज उठाने वालों को प्रताड़ित करने के लिए जांच एजेंसियों को लगा देती है। मुझे जेल से बाहर आए 2 दिन भी नही हुए लेकिन भाजपा घबराई हुई है। उसके नेता बार-बार झारखंड आ रहे हैं और मेरे (सोरेन) के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। गौरतलब हो कि हेमंत सोरेन पर धनशोधन मामले में जमानत पर 3 दिन पूर्व रिहा हुए हैं। मामला उच्च-न्यायालय में चल रहा है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author