Bhopal Airport Bomb Threat : एक बार फिर मिली इस एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, 6 महीने में चौथी बार आया मेल

Bhopal Airport Bomb Threat : भोपाल एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पिछले 6 महीने में चौथी बार ये धमकी भरा मेल आया है।
Bhopal Airport Bomb Threat : भोपाल : मध्य प्रदेश के भोपाल एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पिछले 6 महीने में चौथी बार एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई। मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। धमकी मिलने के बाद बम स्क्वायड दल ने एयरपोर्ट की जांच की, लेकिन जांच के बाद बम की खबर अफवाह निकली। रात करीब 12:30 बजे के क़रीब अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल भेजा था। गांधी नगर थाना क्षेत्र में मामला दर्ज करवाया गया है।
बता दें कि चौथी बार भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को चौथी बार बम से उड़ाने का धमकी भरा ई-मेल मिला है। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों पहले ही सर्तकर्ता बरत रही है, क्योंकि इससे पहले भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इस मामले में भी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी
गांधीनगर पुलिस के मुताबिक विशाल शर्मा एयरपोर्ट पर मुख्य सुरक्षा अधिकारी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि बीती रात करीब साढ़े बारह बजे अज्ञात व्यक्ति से ई-मेल के माध्यम से एयरपोर्ट का बम से उड़ाने की धमकी का मैसेज आया था। उसके बाद पर बम स्क्वायड दल ने एयरपोर्ट पर खोजी अभियान चलाया, लेकिन बम की खबर अफवाह निकली। अब ई-मेल में किन-किन शहरों को धमकी भरा मेल किया गया है, पुलिस उसकी जानकारी जुटा रही हैं।
चौथी बार मिली बम धमकी
भोपाल एयरपोर्ट को इस साल चौथी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अप्रैल में भी धमकी भरा मेल मिलने पर हड़कंप मच गया था। उसके बाद मई अज्ञात व्यक्ति ने मेल के माध्यम से हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी दी थी। अब जून के प्रथम सप्ताह के बाद 28 जून को धमकी भरा ई-मेल मिला है। पुलिस ने फिर से प्रकरण दर्ज किया है।