Thu. Dec 4th, 2025

T20 World Cup 2024: भारत की  जीत के साथ आधी रात को छूटे पटाखे, दिवाली जैसा मना जश्‍न

India Won T20 World Cup 2024 भारत ने 17 साल से चले आ रहे टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया और 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के इंतजार को भी समाप्त कर दिया।

T20 World Cup: टी-20 विश्वकप में भारत की जीत का जश्न गांव की गलियों से लेकर शहर के चौक-चौराहों तक मना। सांसें रोक देने वाले फाइनल मैच के अंतिम ओवरों तक जीत की उम्मीद के साथ टीवी या मोबाइल के स्क्रीन से क्रिकेट प्रेमी चिपके रहे।

फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की दुआएं भी खूब काम आईं। अंतिम समय तक लोग भारत की जीत की दुआएं करते रहे। मैच के 14वें और 15वें ओवर में अफ्रीकी बल्लेबाजों डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन ने कुलदीप यादव और अक्षर पटेल का स्पेल खराब किया तो क्रिकेटप्रेमी निराश होने लगे, हालांकि उन्होंने उम्मीदें नहीं छोड़ी। मैच के 17वें ओवर में जैसे ही हार्दिक पांड्या ने क्लासेन को आउट किया, लोग जीत की तैयारी करने लगे।

सुबह से ही क्रिकेट प्रेमी भारत की जीत को लेकर सुबह से ही आश्वस्त नजर आ रहे थे। अंत में उनका यह भरोसा सही साबित हुआ। फाइनल मैच में विराट कोहली के फॉर्म में लौटते ही क्रिकेटप्रेमियों ने जीत की तैयारी शुरू कर दी थी। शुरुआती ओवरों में ही दक्षिण अफ्रीका के दो विकेट गिरे तो क्रिकेट प्रेमी झूमने लगे।

जीत की लिया किया पूजन-अर्चन

क्रिकेट का फाइनल मैच होने के कारण क्रिकेट प्रेमियों ने सुबह पूजन-अर्चन कर भारत की जीत के लिए मन्नतें मांगी। शाम को सभी काम निबटाकर टेलीविजन के सामने बैठ गए।

बड़े स्क्रीन के सामने चिपके रहे क्रिकेट प्रेमी

नौकायन स्थित बोट जेट्टी, होटल कोर्टयार्ड समेत कई जगहों पर क्रिकेट प्रेमियों के देखने के लिए बड़े स्क्रीन लगाए गए थे। समूह में बैठे लोग हर ओवर के बाद लोग मैच की समीक्षा करते नजर आए। भारत के जीतने के बाद ही लोग टीवी के सामने से उठे।

सोशल मीडिया पर भी जीत का जश्न

आधी रात लोगों ने जीत का जश्न फोन कर दिया। व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स आदि पर भी लोग जीत को लेकर बधाई देते रहे। एक्स पर टी20 वर्ल्डकप टॉप ट्रेंड में रहा। इंडिया-अफ्रीका मैच दूसरे, बधाई इंडिया तीसरे, विराट कोहली चौथे, बुमराह पांचवें, हार्दिक पांड्या छठवें स्थान पर रहे।

About The Author