Chhattisgarh News: राज्य के भाजपा सांसदों से CM SAI ने दिल्ली में की चर्चा

Chhattisgarh News:

Chhattisgarh News: दिल्ली में भाजपा के राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय के निवास पर आयोजित सौजन्य रात्रिभोज कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सभी सांसदों की राय और सहमति ली।

Chhattisgarh News रायपुर। छत्तीसगढ़ में कैबिनेट के विस्तार को लेकर पखवाड़े पर से मंथन चल रहा है। 3 दिन पूर्व ततसंदर्भ में पार्टी आलाकमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नई दिल्ली में चर्चा की थी। जिसके उपरांत शुक्रवार को फिर वे दिल्ली गए जहां इस बार उन्होंने छत्तीसगढ़ के तमाम दसों सांसदों से मुलाकात चर्चा की।

दरअसल, नवनिर्वाचित रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के त्यागपत्र बाद यहां रायपुर दक्षिण सीट खाली होने के साथ एक मंत्री पद भी काम हो गया है। अग्रवाल की जगह किन्हें मंत्री बनना है साथ ही पूर्व से रिक्त एक पद पर भी किसी को मंत्री बनाया जाएगा। यानी 2 विधायक मंत्री बनेंगे। इसी तारतम्य में सीएम साय पखवाड़े भर से राज्य भाजपा संगठन, पूर्व सीएम, पूर्व पदाधिकारियों से चर्चा बाद पीएम मोदी व गृहमंत्री अमित शाह से चर्चा कर मार्गदर्शन ले चुके हैं।

अब उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली में भाजपा के राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे के आवास पर आयोजित सौजन्य रात्रिभोज कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी सांसदों से उनकी राय, रजामंदी जान ली है। कार्यक्रम में संतोष पांडे समेत बृजमोहन अग्रवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, राधेश्याम रठिया, विजय बघेल, चिंतामणि महाराज, कमलेश जांगड़े, रूप कुमारी चौधरी, महेश कश्यप, भोजराज नाग भाजपा राज्य अध्यक्ष किरण देव आदि मौजूद थे। रात्रि भोज के बहाने सीएम ने सभी सांसदों का मन भांपा। वे आज शनिवार पूर्वान्ह रायपुर लौट आए हैं। पीएम से मिलने के बाद सीएम ने राजपाल से सौजन्य भेंट की थी। बहुत संभवः है कि अगले हफ्ते के शुरुआत में मंत्रिमंडल का विस्तार हो।

(लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews