Sun. Jul 13th, 2025

Tamil Nadu: विरुधुनगर की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 3 की दर्दनाक मौत

Tamil Nadu के विरुधुनगर जिले के सत्तूर में आज सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं एक शख्स घायल हुआ है.

Tamil Nadu के विरुधुनगर जिले के सत्तूर में आज सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं एक शख्स घायल हुआ है. सूचना पर तत्काल पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाया जा रहा है.

विरुधुनगर जिला कलेक्टर ने बताया है कि मौके पर बचाव टीम पहुंची थी. आग को बुझाया जा रहा है. घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा क्यों और कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक ही फैक्ट्री से धमाकों की गूंज सुनाई देने लगी. लोग भागे-भागे पहुंचे तो पटाखा फैक्ट्री पूरी तरह से आग की लपटों में घिरी थी. आग इतनी भीषण लगी थी कि कोई भी पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका. तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई. उनकी टीम मौके पर पहुंची.

About The Author