Mon. Sep 15th, 2025

Chhattisgarh News : पंडरी हाट बाजार की जगह 150 करोड़ का छह मंजिला पीएम एकता मॉल को मिली मंजूरी, लगेंगी 28 राज्यों की दुकानें

Chhattisgarh News :

Chhattisgarh News : रायपुर विकास प्राधिकरण ने पीएम एकता मॉल के लिए निर्माण एजेंसी की नियुक्ति की मंजूरी दे दी है, जो सिटी सेंटर मॉल देवेंद्र नगर के पीछे बनेगा।

Chhattisgarh News : रायपुर। रायपुर विकास प्राधिकरण ने पीएम एकता मॉल के लिए निर्माण एजेंसी की नियुक्ति की मंजूरी दे दी है, जो सिटी सेंटर मॉल देवेंद्र नगर के पीछे बनेगा। लिहाजा, पुराना छत्तीसगढ़ हाट- बाजार टूटेगा।

यह योजना केंद्र सरकार की है, जो पूर्ववर्ती राज्य कांग्रेस सरकार के वक्त अटक कर रह गई थी। जिसे नई भाजपा सरकार गति दे रही है। प्राधिकरण संचालक मंडल की आवास पर्यावरण विभाग की सचिव, प्राधिकरण अध्यक्ष आर. संगीता की अध्यक्षता में उक्त निर्णय लिया गया। पीएम एकता मॉल छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के हस्तशिल्प उत्पादों के अलावा विभिन्न राज्यों के हस्तशिल्प उत्पादों की दुकान होगी। बैठक में मॉल निर्माण हेतु निविदित पर स्वीकृति का अनुमोदन किया गया। एकता मॉल का बनाने जिम्मा मेसर्स दीपक पांडे डीईई एवं बीईई प्रोजेक्ट लिमिटेड को दिया गया है। इसका निर्माण दो वर्ष के भीतर करना है।

एकता मॉल का सुपर बिल्टअप क्षेत्रफल 473392 वर्गफुट तथा निर्माण लागत 150.70 लाख रुपए होगा। एकता मॉल बनाने का जिम्मा मेसर्स दीपक पांडे डीईई एवं बीईई प्रोजेक्ट लिमिटेड को दिया गया है। इसका निर्माण दो वर्ष के भीतर करना है।

(लेखक डा.विजय)

About The Author