Sat. Jul 5th, 2025

Chhattisgarh New : NEET व JEE कोचिंग के लिए सरकारी स्कूलों में लगेंगे एलईडी बोर्ड व कैमरे और साउंड सिस्टम

Chhattisgarh New :

Chhattisgarh New : NEET व JEE जैसी परीक्षाओं की रायपुर सरकारी स्कूलों में मुफ्त कोचिंग बाबत संबंधित चयनित स्कूलों में एलईडी बोर्ड, कैमरे व साउंड सिस्टम की जरूरत होगी।

Chhattisgarh New रायपुर। NEET व JEE जैसी परीक्षाओं की रायपुर सरकारी स्कूलों में मुफ्त कोचिंग बाबत संबंधित चयनित स्कूलों में एलईडी बोर्ड, कैमरे व साउंड सिस्टम की जरूरत होगी। ततसंदर्भ में जिलाधीश के निर्देश पर आईटी विशेषज्ञों की टीम ने जिले के सरकारी स्कूलों का दौरा करके रिपोर्ट तैयार कर ली है।

इधर रायपुर जिलाधीश कार्यालय प्रांगण में स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के ऊपरी माले में उक्त कोचिंग हेतु लर्निंग स्टूडियो तैयार हो रहा है। जहां अत्याधुनिक तकनीकी वाला लाइब्रेरी भी होगा। साथ ही सेमिनार कक्ष।

बहरहाल NEET व JEE परीक्षा हेतु कोचिंग हेतु विद्यार्थियों का चयन होगा। ब्रेन पावर परीक्षा होगी। सरकारी स्कूलों में आईटी विशेषज्ञ संदर्भित तैयारियां जरूरतों की जानकारी लेकर रिपोर्ट तैयार कर जिलाधीश को सौंप चुके हैं। कोचिंग कक्षाएं स्कूल की छुट्टी बाद लगेगी। विद्यार्थी घर से भी कोचिंग का लाभ ले सकेंगे। उन्हें अलग से लिंक दिया जाएगा। खैर ! जो भी हो शासन-प्रशासन, सरकारी स्कूलों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को उनका मुकाम दिलाने हाथ बढ़ा रही हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इस उंगली (कोचिंग) को पकड़ विद्यार्थी कैसे खड़े होते हैं। कितना आगे बढ़ते हैं। एक अच्छा अवसर गरीब, निम्न वर्गीय विद्यार्थियों के लिए आया है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author