Chhattisgarh News: सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए, NEET और JEE की फ्री कोचिंग जल्द शुरू

Chhattisgarh News : रायपुर जिला प्रशासन एवं नगर निगम संयुक्त तौर पर प्रतिभावान विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने अभियान शुरू कर रहें है।
Chhattisgarh News रायपुर। रायपुर जिला प्रशासन एवं नगर निगम संयुक्त तौर पर प्रतिभावान विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने अभियान शुरू कर रहें है। जिसके अंतर्गत जिले के 20 सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को NEET और JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग दी जाएगी।
अभियान अंतर्गत जिलाधीश ने मल्टीलेवल पार्किंग के ऊपरी माले के हाल में लाइव क्लासेस हेतु स्टूडियो तैयार हो रहा है। जहां बायोलॉजी, मैथ्स, केमिस्ट्री और फिजिक्स के विशेषज्ञ टीचर 20 सरकारी स्कूलों के 20-20 छात्र चयनित कर तकरीबन 400 विद्यार्थियों को उक्त विषयों की विशेष तैयारी करायेंगे। ये विद्यार्थी कक्षा दसवीं, 11वीं और 12वीं के होंगे। आमतौर पर विद्यार्थी 12वीं पास होने के बाद इसकी तैयारी करते हैं। लेकिन मजबूत बुनियाद के मद्देनजर जिलाधीश डॉक्टर गौरव सिंह, निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा इसे दसवीं से ही शुरू करवा रहे हैं।
जुलाई में शुरू होने वाले क्लास के लिए विशेषज्ञ शिक्षकों का चयन जिलाधीश द्वारा बनाए गए एक्सपर्ट पैनल ने कर लिया है चारों विषयों के विशेषज्ञ शिक्षक रोजाना बच्चों को ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से पढ़ायेंगे। इसके लिए तैयार हो रहे स्टुडियो में सिस्टम कुछ इस प्रकार विकसित किया जा रहा है कि ऑनस्क्रीन पढ़ाई के दौरान विद्यार्थी अपने शिक्षकों के समक्ष शंकाओं का समाधान भी कर पाएंगे। इस प्रकार की क्लासेस देश के ख्याति प्राप्त संस्थाओं में से एक-दो ही करती है।
बताया जा रहा है कि इस ऑनलाइन कोचिंग क्लासेस की योजना में बच्चों को पढ़ाने के लिए पिछले एक माह में चल रही तैयारी के लिए 230 शिक्षकों ने रुचि दिखाई। एक्सपर्ट पैनल ने 80 शिक्षकों की ही ऑनलाइन क्लासेस के योग्य पाया। इसी पैनल के चयन उपरांत इन शिक्षकों को अब उपरोक्त अभियान की जिम्मेदारी दी जाएगी।
निगम आयुक्त मिश्रा का कहना है कि जिले में हमें इंजीनियर, डॉक्टर तैयार करने की दिशा में काम करना है। सरकारी स्कूलों के बच्चे पैसे की कमी के कारण कोचिंग आदि से दूर हो जाते हैं। इसलिए सरकारी खर्च पर बुलाकर विशेष प्रशिक्षण देने का इंतजाम किया जा रहा है। देश के ख्याति प्रतियोगी परीक्षाओं के शिक्षकों में शुमार पटना, बिहार के आनंद कुमार और खान को भी बतौर अतिथि शिक्षक के रूप में जोड़ा जाएगा। आनंद कुमार ने सहमति दे दी है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शुरू होने वाले ऑनलाइन क्लासेस का स्टडी मैटेरियल तैयार करने के लिए अलग टीम तैयार की गई है।
ये टीम प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रख बच्चों के लिए स्टडी मटेरियल्स तैयार करके देगी। पढ़ने के बाद हर 15 दिन में इसकी परीक्षा देंगे। परीक्षा में मिलने वाले अंकों के आधार पर बच्चों की योग्यता की परीक्षण होगा। बहरहाल उक्त पहल स्वागत योग्य है। माना जा रहा है कि यह प्रक्रिया अन्य जिलों का प्रशासन, नगरीय मिलकर अन्य वित्तीय संस्था को जोड़कर शुरू कर सकता है।