Fri. Jul 4th, 2025

Lok Sabha New Speaker : ओम बिरला चुने गए लोकसभा स्पीकर, ध्वनि मत से प्रस्ताव हुआ पारित

Lok Sabha New Speaker

Lok Sabha New Speaker : बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA के उम्मीदवार ओम बिरला कांग्रेस के कोडिकुन्नील सुरेश को हराकर एक बार फिर से लोकसभा स्पीकर बन गए हैं।

Lok Sabha New Speaker : नई दिल्ली : ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर चुन लिया गया है। ओम बिरला ने कांग्रेस के कोडिकुन्नील सुरेश (K SuresH) को बुधवार (26 जून, 2024) को चुनाव में हरा दिया है। ध्वनि मत से प्रस्ताव पारित हुआ। सभी NDA सांसदों ने ओम बिरला का समर्थन किया। प्रोटेम स्पीकर भतृहरि महताब ने ओम बिरला को स्पीकर पद की शपथ दिलाई। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा।

जिसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसका अनुमोदन किया। वहीं, शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने लोकसभा स्पीकर पद के लिए कोडिकुन्नील सुरेश के नाम का प्रस्ताव रखा और आरएसपी के नेता एनके प्रेमचंद्रन ने इसका अनुमोदन किया, लेकिन के सुरेश चुनाव हार गए।

आसान तक ले गए PM और नेता प्रतिपक्ष राहुल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को स्पीकर के आसन तक ले कर गए। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू भी उनके साथ मौजूद रहे। सत्र शुरू होने से ठीक पहले संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्षी सांसदों से लोकसभा स्पीकर चुनाव नहीं लड़ने की अपील की। हालांकि, विपक्ष ने उनकी इस अपील पर ध्यान नहीं दिया।

About The Author