Chhattisgarh News: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर वनमंत्री की घोषणा, राजधानी में फुटबॉल-हॉकी व एथलेटिक्स एकेडमी जल्द

Chhattisgarh News:

Chhattisgarh News: वन मंत्री केदार कश्यप ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर कोटा स्टेडियम में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने तीनों अकादमियों के लिए स्वीकृति दे दी है।

Chhattisgarh News रायपुर। राजधानी में इसी वर्ष ठंडियों तक तीन आवासीय खेल एकेडमी शुरू हो जाएगी। लड़कों के लिए हॉकी, लड़कियों के लिए फुटबॉल एवं एथलेटिक्स तीनों एकेडमियों में सीट क्रमशः 25 व 20 होगी।

उपरोक्त घोषणा वन मंत्री केदार कश्यप ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर की। वे कोटा स्टेडियम में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने तीनों एकेडमी के लिए स्वीकृति दे दी है। राजधानी रायपुर में लड़कों के लिए 25 सीटर आवासीय हॉकी एकेडमी खोली जाएगी। जबकि लड़कियों के लिए 25 सीटर आवासीय फुटबॉल एकेडमी एवं 20 सीटर आवासीय एथलेटिक्स एकेडमी पूरी संभावना है कि ठंड तक एकेडमी शुरू हो जाए।

ओलंपिक दिवस पर डे बोर्डिंग फुटबॉल एकेडमी की जूनियर, सीनियर बालिका खिलाड़ियों की मध्य प्रदर्शन मैच खेला गया। जिसमें सीनियर वर्ग में डायनामोस प्रो टीम 1-0 विजेता रही। उपविजेता रायपुर क्वींस रही। बालिका जूनियर वर्ग में राजधानी रायडर्स ने कैपिटल रायडर्स को 1-0 से हराया। विजेता टीमों को मंत्री ने ट्राफी दी। खेल संचालक श्रीमती तनुजा सलाम ने बताया कि खेल मंत्री दौरे पर थे, इसलिए समारोह में पहुंच नहीं पाए। पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षको, शिक्षकों को ओलंपिक दिवस पर शुभकामनाएं प्रेषित की है। खेलमंत्री टंकराम वर्मा ने कहा है कि भविष्य में बड़े स्तर के आयोजन होंगे। जिनमें राज्य के सभी खेल संघों, जूनियर, सीनियर खिलाड़ियों सहित खेल जगत को जोड़ा जाएगा।

एथलेटिक्स क्लब के पूर्व महासचिव हाजी परवेज शकीलुद्दीन ने कहा है कि-

पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी, एथलेटिक्स क्लब के पूर्व महासचिव हाजी परवेज शकीलुद्दीन ने कहा है कि हॉकी, फुटबॉल, एथलेटिक्स एकेडमी राजधानी रायपुर में खुलने से अच्छा लाभ ग्रामीण, कस्बाई,शहर के नवोदित खिलाड़ियों को मिलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय समेत खेल मंत्री, वन मंत्री को घोषणा के लिए बधाई देते हुए आग्रह किया है कि तीनों एकेडमी बालक-बालिकाओं के लिए शुरू की जानी चाहिए। पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी हाजी परवेज शकीलुद्दीन हमारे छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचलों में प्रतिभाएं छिपी है। जिन्हें चिन्हित कर अगर सही प्रशिक्षण मिले तो वे राष्ट्रीय स्तर की टीमों में स्थान बना सकते हैं। राज्य में खेल के क्षेत्र में अच्छे संभावनाएं हैं।

(लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews