Sun. Jul 20th, 2025

Tamil Nadu Hooch Tragedy: तमिलनाडु में जहरीली शराब के मुद्दे पर भाजपा ने DMK को घेरा

Tamil Nadu Hooch Tragedy:तमिलनाडु में मेथेनॉल युक्त शराब पीने से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक 57 लोग दम तोड़ चुके हैं।

Tamil Nadu Hooch Tragedy: नई दिल्ली। तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले से सामने आए अवैध शराब के मामले में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। अब तक 57 लोग दम तोड़ चुके हैं, वहीं 156 लोगों का अब भी उपचार जारी है। जबकि, सात लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

चार अस्पतालों में चल रहा उपचार
स्‍थानीय प्रशासन के अनुसार, जहरीली शराब पीने वालों में से 110 पीड़ितों को कल्लकुरिची सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुडुचेरी में 12, सलेम में 20 और विलुप्पुरम के सरकारी अस्पताल में चार लोग भर्ती है। मेथेनॉल युक्त शराब पीने के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इधर, डीएमके सरकार ने शराब कांड में मरने वाले व्यक्तियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इसके साथ ही ऐसे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया है, उनके नाम पर सरकार पांच लाख रुपये की एफडी करवाएगी, जब बच्‍चे 18 साल के हो जाएंगे तब उन्हें ब्याज सहित यह राशि दी जाएगी। वहीं माता अथवा पिता में से किसी एक को खोने वाले बच्चे के नाम पर तीन लाख रुपये की एफडी करवाई जाएगी।

भाजपा ने सरकार पर साधा निशाना
इधर, इस मामले में भाजपा ने डीएमके को घेरा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने प्रायोजित हत्या करार दिया। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित राहुल गांधी, प्रियंका और सोनिया गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं।

About The Author