Thu. Jul 3rd, 2025

Sonakshi Sinha Wedding : हमेशा के लिए एक दूजे के हुए सोनाक्षी-ज़हीर, सामने आई शादी की तस्वीरें

Sonakshi Sinha Wedding

Sonakshi Sinha Wedding : बॉलीवुड अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर खान हमेशा के लिए एक दूजे के हो चुके हैं। दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज कर हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया है।

Sonakshi Sinha Wedding : मुंबई : बॉलीवुड के पॉपुलर कपल सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के फैंस के लिए गुड न्यूज है। ये कपल अब फाइनली शादी के बंधन में बंध चुका है। इनकी शादी की रस्म पूरी हो चुकी है। कपल ने बीते दिन 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज कर हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया है। वहीं, अब इनकी वेडिंग फोटोज भी सोशल मीडिया पर सामने आ गई हैं। कपल ने शादी के महज़ कुछ घंटों बाद ही अपनी शादी की फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है।

बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा ने एक्टर जहीर इकबाल के साथ 23 जून को परिवार वालों की मौजूदगी में सिविल मैरिज की और अब ये कपल अपनी लाइफ का एक नया पड़ाव शुरू करने के लिए तैयार है। दोनों की शादी के बाद मुंबई में ही ग्रैंड रिसेप्शन भी हुआ, जिसमें बी टाउन की कई नामी हस्तियां शामिल हुईं।

सोशल मीडिया पर तस्वीरें की शेयर
कपल ने अपनी शादी का लुक शेयर कर अपनी वेडिंग ऑफिशियली अनाउंस कर दी है। कपल ने अपने अकाउंट से 3 तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में जहीर इकबाल अपनी वाइफ का हाथ चूमते हुए नजर आ रहे हैं और सोनाक्षी के चेहरे पर एक बड़ी-सी हंसी देखी जा सकती है। वहीं, दूसरी फोटो बेहद खास है, इसमें कपल अपनी शादी के पेपर्स पर साइन करता हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान उनकी फैमिलीज उनके साथ दिखाई दे रही हैं।

शादी में पहनी मां की विंटेज साड़ी
सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल ने एक प्राइवेट सेरेमनी में कोर्ट मैरेज की है। वहीं जब से एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें सामने आई हैं तब से हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर उन्होंने अपनी शादी के द‍िन क‍िस ड‍िजाइनर की साड़ी पहनी हैं? लेकिन सोनाक्षी ने अपनी शादी पर एक बेहद खास साड़ी पहनी। इस मौके पर सोनाक्षी सिन्‍हा अपनी मां पूनम सिन्हा की सुंदर साड़ी में नजर आईं। एक्ट्रेस की साड़ी के अलावा उनकी एक और कीमती चीज ने लोगों का ध्यान खींचा हुआ है।

बता दें कि जहीर इकबाल संग सोनाक्षी सिन्हा ने शादी के दिन सिर्फ मां पूनम सिन्हा की विंटेज साड़ी ही नहीं बल्कि ज्वेलरी भी पहनी थी। गले में चॉकर हार, कानों में स्‍टड पहने थे। वहीं हाथों में गोल्‍डन कलर के कंगन पहने नजर आईं। इतना ही नहीं लोग एक्ट्रेस के मेकअप की भी तारीफ कर रहे हैं। सोनाक्षी ने इस खास मौके पर अपना पूरा लुक म‍िन‍िमल मेकअप से पूरा किया।

खास है ये 23 जून की तारीख
दूल्हे राजा भी वाइट कुर्ते-पाजामे में बेहद हैंडसम लग रहे हैं। अपनी इन तस्वीरों के साथ कपल ने नोट में लिखा है- ‘आज ही के दिन, 7 साल पहले (23.06.2017) हमने एक दूसरे की आंखों में प्यार को देखा और उसे थामे रखने का फैसला किया। आज उस प्यार ने हमारा सभी चुनौतियों और जीत के जरिए मार्गदर्शन किया है… इस मोमेंट तक ले गया… जहां हम दोनों के परिवारों और हमारे भगवान के आशीर्वाद से… अब हम पति और पत्नी हैं। यहां प्यार, उम्मीद और एक-दूसरे संग सभी खूबसूरत चीजें हैं, अभी से लेकर हमेशा के लिए।’

About The Author