Pune Reel: 10 मंजिल की ऊंचाई पर रील बनाते हवा में लटके युवक-युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Pune Reel: पुणे के जमलबाड़ी इलाके में खतरनाक ढंग से रील बनाते युवक -युवती को पुलिस ने वीडियो वायरल होते ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
Pune Reel रायपुर। पुणे के जमलबाड़ी इलाके में खतरनाक ढंग से रील बनाते युवक -युवती को पुलिस ने वीडियो वायरल होते ही पकड़ लिया है। जिस पर शहर वासियों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, जमलबाड़ी इलाके में स्थित एक 10 मंजिला इमारत पर 2 युवक एक युवती चढ़ते हैं, वे छत पर जाकर वही से अपने मोबाइल पर शहर का नजारा कैद करते रहे। यहां तक ठीक भी था। पर जल्द ही एक युवक छत पर औंधे मुंह लेट जाता है दूसरा अपने मोबाइल से रील बनाना शुरू करता है। इसे बीच युवती छत पर लटकती हैं तब युवक रील बनता है फिर खतरे की सीमा लांघते हुए युवती के हाथ कलाई से पकड़ कर युवक उसे हवा में लटका देता है।
उक्त रील बनाते समय युवती हवा में 10 मंजिल पर लटके होने पर भी नही घबरा रही है बल्कि हंस रही है। गौर करे अगर धोखे से भी युवक की पकड़ हाथ का ग्रिप ढीला होता तो युवती सीधे 10 वें मंजिल से नीचे जमीन पर गिरती। जिसके बचने की कोई संभावना नहीं रहती इसे सीधे देखने वाले घबराकर सिहर गए। तो वही युवक -युवती ने इस पूरी प्रक्रिया का रील बनाकर सोशल मीडिया पर वीडियो को वायरल कर दिया। जो पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और रील बनाते हुए मौके पर तीनों युवक और युवती को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को 6 माह जेल और जुर्माना दोनों हो सकता है। युवक मिहिर गांधी, युवती का नाम मीनाक्षी सालुंखे है। शहर वासियों ने दोनों को उक्त स्टंट उस पर रील को मोबाइल पर सोशल मिडिया पर वायरल करने पर जमकर फटकार लगाई है।